यूपी – UP Police Exam: आवेदन फॉर्म और प्रवेश पत्र में लगे फोटो का नहीं हुआ मिलान, शक के दायरे में 80 अभ्यर्थी – INA
उत्तर प्रदेश के आगरा में कमिश्नरेट के सिटी जोन में 27 केंद्रों पर पांच दिन तक चली सिपाही भर्ती परीक्षा में फर्जी दस्तावेज के आधार पर आठ अभ्यर्थियों को पकड़ा गया है। पर, शक के दायरे में 80 अन्य अभ्यर्थी भी हैं। इनके आवेदनपत्र और प्रवेशपत्र में फोटो का मिलान नहीं हो रहा था। परीक्षा केंद्रों पर ही इन सभी से घोषणापत्र (फार्म आठ और 16) भरवाया गया। उसके बाद परीक्षा में शामिल होने दिया गया।
सिपाही भर्ती परीक्षा 23 से 25 अगस्त और 30 व 31 अगस्त को शहर के 27 केंद्रों पर आयोजित की गई थी। इसमें डेढ़ लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने पंजीयन कराया था। पुलिस ने परीक्षा केंद्रों पर त्रिस्तरीय चेकिंग की व्यवस्था की गई थी। आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों का डाटा पुलिस मुख्यालय ने पहले ही जुटा लिया था।