खबर शहर , बहराइच में एक और हमला: भेड़िये ने पांच साल की बच्ची को किया जख्मी, 32 राजस्व… 25 वन और स्पेशल टीम भी नाकाम – INA
हरदी थाना इलाके में भेड़ियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार की रात लगातार तीसरे दिन भेड़िये ने हमला किया। जिससे लोगों में दहशत कई गुना बढ़ गई है। देर रात भेड़िये के हमले में पांच साल की बच्ची घायल हो गई। बच्ची को इलाज के लिए सीएचसी महसी भेजा गया है। सीएचसी प्रभारी महसी ने इसकी पुष्टि की है।
जानकारी के अनुसार, हरदी थाना इलाके के ग्राम पंचायत पंडोहिया के गिरधरपुरवा निवासी अफसाना (05) सोमवार की रात मां के साथ सो रही थी। इस दौरान रात लगभग 12 बजे उस पर भेड़िये ने हमला कर दिया। अफसाना की चीख सुन उसकी मां और अन्य परिजन जाग गए।
परिजनों ने शोर मचाया, जिसके बाद भेड़िया खेतों की ओर भाग गया। अफसाना को इलाज के लिए सीएचसी महसी ले जाया गया। हमले के बाद से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। हमले की सूचना पर बीडीओ महसी हेमंत यादव टीम के साथ मौके पर पहुंचे और परिजनों से जानकारी ली।
इससे पहले, रविवार की रात भेड़ियों ने ढाई वर्षीय अंजली को निवाला बनाया तो वहीं कमला (60) और सुमन (55) पर हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायलों को सीएचसी महसी ले जाया गया, जहां कमला की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने उन्हें मेडिकल कॉलेज बहराइच रेफर कर दिया।