यूपी – ग्राउंड रिपोर्ट: हेल्थ रैंकिंग में वाराणसी UP में नंबर वन, पर वार्डों में फटे बेड और खराब मशीनें – INA
यूपी की हेल्थ रैंकिंग में वाराणसी को जिला और मंडल दोनों में पहला स्थान मिला है। बेहतर सुविधाओं के मामले में ब्लॉक स्तर पर भी टॉप 10 में 9 स्वास्थ्य केंद्रों का नाम है। जिन स्वास्थ्य केंद्रों को बेहतर सुविधाओं पर रैंकिंग मिली है, वहां अमर उजाला की पड़ताल में चौंकाने वाला दृश्य सामने आया। इसमें एक स्वास्थ्य केंद्र पर मरीजों के लिए वार्ड में फटे बेड लगा मिला तो गंदगी का अंबार भी देखने को मिला।
इसके अलावा मरीजों को बैठने की जगह भी टूटी फूटी हैं। यहां तक कि पीने का पानी भी मयस्सर नहीं है। कुछ केंद्र पर जांच की मशीन नहीं है, तो कहीं किट के अभाव में जांच नहीं हो पा रही है। बड़ागांव पीएचसी पर जांच की मशीन तो हैं लेकिन किट न होने की वजह से जांच नहीं हो पा रही है।
पीएचसी चिरईगांव: मशीन रखने की जगह नहीं, सीएचसी का चक्कर काटना मजबूरी
किस नंबर पर रहा कौन सा स्वास्थ्य केंद्र