यूपी – Budaun News: बीमार छात्रा को बाहर निकाला… मौत, परिजनों ने स्कूट गेट पर शव रखकर किया प्रदर्शन – INA

बदायूं के सलारपुर ब्लॉक के असिर्स बर्खिन गांव में सोमवार देर शाम कक्षा एक की छात्रा की मौत हो गई। मंगलवार को परिजन ट्रैक्टर ट्रॉली में शव को रखकर स्कूल ले गए। यहां स्कूल के बाहर जमकर प्रदर्शन किया। परिजन का कहना है कि सोमवार को बच्ची स्कूल गई थी। जहां तबियत खराब होने पर शिक्षकों ने उसे बाहर निकाल दिया। काफी देर तक वह सड़क पर बेसुध पड़ी रही। मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को कार्रवाई का आश्वासन दिया और शव पोस्टमार्टम को भेजा।

गांव असिर्स निवासी महिपाल ने बताया कि आठ वर्षीय पुत्री अंजलि को सोमवार को उल्टी दस्त हो रहे थे। परिवारवालों ने मना किया था बावजूद इसके वह स्कूल चली गई। स्कूल में वह बेहोश होकर गिर गई। अध्यापकों ने न तो परिजनों को सूचना दी और न ही किसी डॉक्टर से दवा ही दिलाई बल्कि छात्रा को स्कूल से बाहर निकाल दिया। 

हालत खराब होने पर काफी देर तक छात्रा स्कूल के बाहर सड़क पर बेसुध पड़ी रही। होश में आने पर जैसे-तैसे वह घर पहुंची। परिवार के लोग उसे कस्बे के ही एक झोलाछाप के यहां ले गए और दवा दिलाकर लौटा लाए। देर रात छात्रा की मौत हो गई। छात्रा की मौत से उसके घर में कोहराम मच गया।


स्कूल स्टाफ के खिलाफ दी तहरीर 

मंगलवार सुबह परिवार के लोग ग्रामीणों के साथ छात्रा का शव ट्रैक्टर ट्राली में लेकर स्कूल पहुंचे। यहां स्कूल के गेट के बाहर शव रखकर प्रदर्शन किया। इस पर वहां भीड़ इकट्ठा हो गई। सूचना पर थानाध्यक्ष रामेंद्र सिंह पुलिस बल के साथ पहुंच गए। परिजनों को कार्रवाई का आश्वासन दिया तब कहीं जाकर परिजन शांत हुए। महिपाल ने स्कूल के स्टाफ पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी। इसके बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

राजन के राज: क्यों एक के बाद एक 12 महिला पुलिसकर्मियों को शिकार बनाने लगा, जिसने सुनी दांतों तले दबा ली अंगुली

प्रभारी प्रधानाध्यापक निशांत शर्मा ने बताया कि 10 दिन पहले ही छात्रा और उसके भाई का दाखिला हुआ है। अंजलि को पिछले तीन-चार दिन से बुखार आ रहा था। इसको लेकर सोमवार को 11:40 बजे कॉल करके बुलाया था। बच्ची के पिता स्कूल आकर उसे घर ले गए। छात्रा को स्कूल से बाहर निकाल देने का आरोप बेबुनियाद है।

कुंवरगांव थाना प्रभारी रामेंद्र सिंह ने कहा कि बच्ची के शव को लेकर परिजन व गांव वाले स्कूल के गेट पर पहुंचे। उन्हें समझा दिया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी कराई जाएगी। 


Credit By Amar Ujala

Back to top button