खबर शहर , आफत बन गई ये व्यवस्था: हाईवे और एमजी रोड पर वाहनों के यूटर्न से लग रही लाइन, लोग खूब हो रहे परेशान – INA

आगरा में हाईवे से लेकर एमजी रोड और बोदला मार्ग स्थित कारगिल कट बंद होने से लोगों की समस्याएं बढ़ गई हैं। यूटर्न पर वाहनों की लंबी लाइन लग रही है। शाम के समय सबसे ज्यादा दिक्कत होती है। यातायात पुलिसकर्मी भी तैनात नहीं रहते हैं।

1 महीने पहले सिकंदरा-बोदला मार्ग स्थित कारगिल चाैराहा पर शास्त्रीपुरम की तरफ जाने वाले कट को बंद कर दिया गया। बीच में डिवाइडर बना दिया गया। ऐसे में शास्त्रीपुरम की तरफ से आने वाले लोगों को वाहन निकालने के लिए 25 मीटर . सिकंदरा की तरफ जाना पड़ता है। यहां पर कट से वाहनों को मोड़कर बोदला की तरफ यूटर्न लेकर जाना पड़ता है। इसी तरह सिकंदरा, आवास विकास की तरफ से आने वाले लोगों को शास्त्रीपुरम की ओर जाने के लिए 50 मीटर . बोदला की तरफ जाकर कट से वाहन को यूटर्न लेना पड़ता है।

 


आवास विकास निवासी राकेश शर्मा ने बताया कि कारगिल से शास्त्रीपुरम जाने के लिए चाैराहे से . जाकर यूटर्न लेना पड़ता है। बोदला की तरफ से आने वाले वाहनों की वजह से गाड़ी निकालना मुश्किल हो जाता है। यहां कोई पुलिसकर्मी भी नहीं रहता है।
 


इसी तरह गुरुद्वारा गुरु का ताल से सिकंदरा तिराहे तक बीच में कोई कट नहीं है। पूर्व कामायनी हाॅस्पिटल के सामने कट हुआ करता था। हादसों को देखते हुए इसे बंद कर दिया गया। ऐसे में भावना एस्टेट की तरफ जाने वाले वाहनों को या तो सिकंदरा चाैराहे से यूटर्न लेकर वापस आना पड़ता है या फिर गुरुद्वारा गुरु का ताल से ही गलत दिशा में वाहन ले जाकर निकलना पड़ता है। वहीं गुरुद्वारा पर जाम की समस्या भी रहने लगी है। गलत दिशा से जाने वाले वाहनों को यातायात पुलिस भी नहीं रोक पा रही है।

 


सेंट जोंस से इमरजेंसी के बीच राजामंडी चाैराहा और इमरजेंसी से सुभाष पार्क के बीच नालबंद चाैराहे के कट को भी बैरियर लगाकर बंद कर दिया। वाहन चालक अपने वाहनों को राजामंडी के लिए इमरजेंसी कट से यूटर्न लेकर आते हैं। एमजी रोड पर वाहनों का दबाव बढ़ने पर यूटर्न लेने वाले वाहनों की वजह से समस्या का सामना करना पड़ता है।
 


चाैराहों पर दूर नहीं हुई ऑटो की समस्या
यातायात पुलिस ने चाैराहों पर ऑटो की पार्किंग के लिए 50 और 100 मीटर की दूरी का नियम तो बनाया था। मगर, इसका पालन नहीं हो पा रहा है। प्रत्येक चाैराहे पर ऑटो खड़े होने से पीक आवर्स में जाम की समस्या रहती है।
 


Credit By Amar Ujala

Back to top button