खबर शहर , Etah News: चोरों के निशाने पर मेडिकल कॉलेज, पहले सीबीसी मशीन…अब जनरेटर की बैट्री पार; थाने में दी गई तहरीर – INA
उत्तर प्रदेश के एटा में मेडिकल कॉलेज में चोरी का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार को चोरों ने ऑक्सीजन प्लांट का ताला तोड़कर जनरेटर की बैट्री चोरी कर ली। बीते माह सीबीसी मशीन वहां से चोरी हुई थी। बाद में वह आ गई। लेकिन, मामले में सोमवार की देर शाम कोतवाली में अज्ञात में तहरीर दी गई है।
मेडिकल कॉलेज में बनी पैथोलॉजी विभाग से तीन अगस्त को पांच लाख कीमत की सीबीसी मशीन चोरी हो गई थी। मशीन चोरी होने के बाद से कार्रवाई करने की बात कही गई। छह दिन बाद यानि 9 अगस्त को मशीन एक कक्ष में रखी मिली थी कॉलेज प्रशासन ने जांच की। मामले में सोमवार को सीएमएस डॉ. सुरेश चंद्रा ने अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी है।
वहीं सोमवार को एमसीएच विंग के पास लगे ऑक्सीजन प्लांट का ताला तोड़कर किसी ने जनरेटर की बैट्री चोरी कर ली है। मामले की जानकारी पर सीएमएस ने प्लांट का निरीक्षण किया। बताया गया कि जनरेटर में लगे लॉक को भी तोड़ा गया। इसके बाद बैट्री चोरी हुई है।