यूपी – Video Editing के लिए भारत में मिलने वाले बेस्ट लैपटॉप, ऑनलाइन खरीदें #INA

Best Laptops For Video Editing: अगर आप एक वीडियो एडिटर हैं या आपको वीडियो एडिटिंग के लिए बेस्ट लैपटॉप की तलाश है. तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है. आज हम आपको इस आर्टिकल में बेस्ट सेलिंग लैपटॉप के बारे में बताने जा रहे हैं. चाहे आप अपने लिए लैपटॉप ले रहे हो या किसी और के लिए, वीडियो एडिटिंग के लिए कौन सा लैपटॉप खरीदें, यह सवाल हर किसी के मन में एक बार जरूर आता है. वीडियो एडिटिंग के लिए लैपटॉप खरीदने से पहले हम यह समझना बेहद जरूरी होगा कि उसका ग्राफिक गुणवत्ता सही है या नहीं. वीडियो एडिटिंग के लिए लैपटॉप खरीदने से पहले उसके ग्राफिक्स क्वालिटी के साथ-साथ प्रोसेसर पर ध्यान देना होगा. इसे आप अमेजन के जरिए ऑनलाइन खरीद सकते हैं. इसके लिए हम कुछ बेहतरीन लैपटॉप के ऑप्शन बताने जा रहे हैं.-

लैपटॉप अमेजन पर प्राइज RAM प्रोसेसर

Lenovo LOQ i5 प्रोसेसर लैपटॉप

RS 70,500 16GB DDR5 RAM 12th Generation Intel Core i5-12450HX

MacBook Air Laptop with M2 chip

RS 94,000 8GB रैम M2 chip with 8-core CPU

Dell G15-5530 गेमिंग लैपटॉप

 

RS 80,500 16GB DDR5 RAM 13th Generation Intel Core i5-13450H

HP Laptop 15s

RS 41,000 16GB DDR4 RAM AMD Ryzen 5 5500U

Acer ALG गेमिंग लैपटॉप

RS 53,000 16GB DDR4 RAM 12th Generation Intel Core i5-12450H

Lenovo IdeaPad Slim 3

RS 64,000 16GB DDR5 RAM 13th Generation Intel Core i7-13620H

Acer Nitro V गेमिंग लैपटॉप

RS 77,500 16GB DDR5 RAM that can be expanded up to 32GB 13th Generation Intel Core i5-13420H

HP Victus गेमिंग लैपटॉप

RS 59,500 16GB DDR4 RAM 12th Gen Intel Core i5-12450H

 

Lenovo LOQ i5 प्रोसेसर लैपटॉप

जब भी सस्ते और अच्छे लैपटॉप की बात आती है तो लेनोवो भी एक अच्छा विकल्प हो सकता है. इस लैपटॉप की खासियत यह है कि यह एक्सपेंडेबल ROM के साथ आता है. 12वीं पीढ़ी का इंटेल कोर i5-12450HX है. इसलिए जब भी लैपटॉप का स्टोरेज खत्म होने वाला हो तो आप इसे अपग्रेड करवा सकते हैं. लैपटॉप की बैटरी लाइफ भी अच्छी है और फास्ट चार्जिंग का विकल्प भी है. यह लैपटॉप 80 मिनट में फूल चार्ज हो जाता है. इसमें 100% एंटी-घोस्टिंग कीबोर्ड और सफ़ेद बैकलिट कीबोर्ड है. लैपटॉप जब ज्यादा गर्म होने से बचाने के लिए हाइपर कूलिंग चैम्बर भी लिया गया है.

lenovo

Lenovo LOQ i5 के फीचर्स-

स्क्रीन- 15.6 इंच
चिप- 8 कोर, 12 थ्रेड और 12 एमबी कैश
स्पेस- 16GB DDR5 रैम और 512GB SSD जिसे 1TB तक बढ़ाया जा सकता है.
कैमरा- ई-कैम शटर के साथ एचडी 720p
बैटरी लाइफ- 6 घंटे तक की बैटरी लाइफ

MacBook Air Laptop with M2 chip

अगर आप Apple यूजर्स हैं और ऑनलाइन मैकबुक खरीदने की सोच रहे हैं तो Apple 2022 MacBook Air Laptop with M2 chip एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है. मैकबुक आपकी वीडियो एडिटिंग के काम में बेहतरीन अनुभव प्रदान करती है. यह बड़े से बड़े एप्लिकेशन को आसानी से चलाने में सक्षम हैं. इसका वजन भी काफी हल्का होता है. इसे अपने साथ कहीं भी कैरी करना काफी आसान होता है. साथ ही इस लैपटॉप की बैटरी लाइफ भी काफी लंबी होती है.

mackbook

MacBook Air Laptop के फीचर्स-

स्क्रीन- 13.6 इंच
चिप- 8-कोर सीपीयू और 10-कोर जीपीयू के साथ एम2 चिप
स्पेस-  8GB रैम और 256GB SSD
कैमरा- 1080p फेसटाइम एचडी कैमरा
बैटरी लाइफ- 18 घंटे तक की बैटरी लाइफ
यूनिफाइड मेमोरी- 24GB तक यूमिफाइड मेमोरी
वजन- 1.24 किलो

Dell G15-5530 गेमिंग लैपटॉप

Dell G15-5530 वीडियो एडिटिंग के साथ ही बेस्ट गेमिंट लैपटॉप की लिस्ट में शामिल है. 13वीं पीढ़ी का प्रोसेसर है, जिसमें बिना रूके आराम से एडिटिंग कर सकते हैं. इसकी खासियत है कि बड़े फाइल या भारी गेम खेलते समय भी आराम से वीडियो एडिटिंग कर सकते हैं, इसमें किसी प्रकार की कोई रुकावट नहीं आती है और ना हि इसके ऑडियो व वीडियो में कोई अंतराल होता है. इसमें नारंगी बैकलिट कीबोर्ड दिया गया है.

dell

Dell G15-5530 के फीचर्स- 

स्क्रीन- 15.6 इंच
चिप-10 कोर और 20 एमबी कैश
स्पेस-  16GB DDR5 रैम और 1TB SSD
कैमरा- 1080p फेसटाइम एचडी कैमरा
बैटरी लाइफ- 4 घंटे तक की बैटरी लाइफ
ग्राफिक्स और डिस्प्ले NVIDIA GeForce RTX 3050, 6GB GDDR6
वजन- 2.65 किग्रा

HP Laptop 15s

यदि आप वीडियो एडिटिंग के लिए एएमडी प्रोसेसर लैपटॉप का विकल्प देख रहे हैं तो HP Laptop 15s एक अच्छा ऑप्शन है. यह लैपटॉप वीडियो एडिटिंग के लिए बेहद किफायती भी है. इसके लिए आपको बिना ज्यादा खर्च किए एक अच्छा लैपटॉप ले सकते हैं.  इस लैपटॉप की खास बात यह है कि यह बैटरी को सिर्फ 45 मिनट में 50 फीसदी तक चार्ज करने में मदद करता है.

hp

HP Laptop 15s के फीचर्स-

स्क्रीन- 15.6 इंच
चिप- 6 कोर, 12 थ्रेड और 8एमबी एल3 कैश
स्पेस-  8GB रैम और 256GB SSD
कैमरा- HP True Vision 720p HD कैमरा
बैटरी लाइफ-  9 घंटे 30 मिनट तक. 
वजन- 1.69 किलो

Acer ALG गेमिंग लैपटॉप

अगर आप वीडियो एडिटिंग के साथ गेमिंग लैपटॉप का विकल्प देख रहे हैं तो यह बेहतरीन ऑप्शन साबित हो सकता है. यह लैपटॉप ना सिर्फ पॉकेट फ्रेंडली है बल्कि जो नए-नए वीडियो एडियर हैं, उनके लिए बेस्ट ऑप्शन भी कहा जा सकता है. 

acer

Acer ALG गेमिंग लैपटॉप के फीचर्स-

स्क्रीन- 15.6 इंच
प्रोसेसर- 12th Gen Intel Core i5-12450HX
चिप- 8 cores, 12 threads and 12MB cache
स्पेस-  4 जीबी आरटीएक्स 2050 ग्राफिक्स
कैमरा- HP True Vision 720p HD कैमरा
बैटरी लाइफ-  6 घंटे की बैटरी लाइफ 
वजन- 1.9 किलो

Lenovo IdeaPad Slim 3

अगर आप वीडियो एडिटिंग के 13वीं पीढ़ी के प्रोसेसर के साथ काम करना चाहते हैं, तो लेनोवो का यह लैपटॉप भी एक अच्छा विकल्प है. i7 प्रोसेसर के साथ, इस लैपटॉप से बिना किसी भी अंतराल के आसानी से एप्लिकेशन चला सकते हैं. लैपटॉप में रैपिड चार्ज सुविधा उपलब्ध है, जो आपके लैपटॉप को केवल 15 मिनट तक चार्ज करके 2 घंटे तक का प्लेबैक समय प्रदान करती है. प्रीमियम उपयोगकर्ता अनुभव के लिए बैकलिट कीबोर्ड और आई प्रोटेक्टर देखभाल सुविधाएं भी दी गई है.

lenovo 2

Lenovo IdeaPad के फीचर्स-

स्क्रीन- 15.6 इंच
प्रोसेसर- 13वीं पीढ़ी का इंटेल कोर i7-13620H
चिप- 10 कोर, 16 थ्रेड और 24 एमबी कैश
स्पेस-  16GB DDR5 रैम और 512GB SSD जिसे 1TB तक बढ़ाया जा सकता है
कैमरा- HP True Vision 720p HD कैमरा
बैटरी लाइफ-  11 घंटे की बैटरी लाइफ 
वजन- 1.62 किलो

Acer Nitro V गेमिंग लैपटॉप

वीडियो एडिटिंग के साथ गेमिंग लैपटॉप के लिए Acer Nitro V भी एक बेहतरीन विकल्प माना जाता है. यह 13वीं पीढ़ी के प्रोसेसर के साथ कई विकल्पों के साथ सुसज्जित है. स्टोरेज कम होने पर इसे अपग्रेड भी किया जा सकता है. लैपटॉप में ओवरहीटिंग को रोकने के लिए डुअल-फैन कूलिंग सिस्टम भी दिया गया है. बैकलिट कीबोर्ड भी दिया गया है. इसमें 512GB SSD दिया गया है, जिसे 2TB तक बढ़ाया जा सकता है.

 acer 2

Acer Nitro V गेमिंग लैपटॉप के फीचर्स- 

स्क्रीन- 15.6 इंच
प्रोसेसर- 13वीं पीढ़ी का इंटेल कोर i5-13420H
चिप- 8 कोर
स्पेस-  16GB DDR5 रैम जिसे 32GB तक अपग्रेड किया जा सकता है. 
बैटरी लाइफ-  5 घंटे की बैटरी लाइफ 

HP Victus गेमिंग लैपटॉप

अगर आप बहुउद्देश्यीय लैपटॉप खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो HP Victus गेमिंग लैपटॉप अच्छा विकल्प साबित हो सकता है. 4GB NVIDIA GeForce RTX 2050 लैपटॉप GPU इस लैपटॉप का मुख्य आकर्षण है, जो एक प्रीमियम देखने का अनुभव प्रदान करता है.  बैकलिट कीबोर्ड उपलब्ध है.

hp victus

HP Victus के फीचर्स- 

स्क्रीन- 15.6 इंच
प्रोसेसर- 12वीं पीढ़ी का इंटेल कोर i5-12450H
चिप- 8 कोर, 12 थ्रेड और 12एमबी एल3 कैश
स्पेस-  16GB DDR4 रैम और 512GB SSD
बैटरी लाइफ-  3-4 घंटे की बैटरी लाइफ 
वजन- 2.48 किलो


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button