खबर शहर , हत्या का मामला: पति ने मासूम बेटे को नदी में फेंककर मार डाला, पत्नी को यकीन नहीं, कही यह बात – INA
शाहजहांपुर के सिंधौली में मारपीट की रंजिश में अपने ही मासूम बेटे गौरव को खन्नौत नदी में धक्का देकर मार डालने के आरोप में भले ही पिता संजीव जेल चला गया हो, लेकिन पति की इस हरकत पर नन्हीं देवी को यकीन नहीं है। वह पड़ोसियों पर ही बेटे की हत्या का शक जता रही है। उनका कहना है कि पुलिस ने पति संजीव को गलत फंसाया है।
पुलिस के मुताबिक, सिंधौली के तिउलक गांव निवासी संजीव अपने मानसिक रूप से अस्वस्थ पांच वर्षीय बेटे गौरव को सोमवार की शाम को बुखार की दवा दिलाने चिनौर गया था। लौटते समय गौरव को पुल की रेलिंग से धक्का देकर नदी में फेंक दिया। इससे गौरव की मौत हो गई। आरोप पड़ोसी बाबूराम, उनके बेटे विवेक पर लगा दिया था।
पुलिस ने बाद में वारदात का खुलासा किया था। शव को बरामद कर हत्यारोपी पिता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पति की हरकत पर पत्नी नन्हीं देवी को यकीन नहीं हो रहा है। वह बार-बार संजीव को निर्दोष बता रही है।
बुधवार को नन्हीं देवी ने बताया कि पड़ोसी ने पति को घेरकर बेटे का अपहरण कर लिया। थाने में उनकी सुनवाई नहीं हुई। उन्हीं के पति पर हत्या का आरोप लगाकर जेल भेज दिया। संजीव के पिता मिढई लाल, भाई अंबरीश भी दूसरों पर ही आरोप लगा रहे हैं।