यूपी – Hardoi: पूर्व प्रधान के बंद घर से चोरी हो गई 40 लाख की संपत्ति, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना – INA

हरदोई में संडीला कस्बा बस अड्डा पुलिस चौकी से चंद कदम दूर मोहल्ला अब्बासनगर में पूर्व प्रधान के बंद घर को रात में चोरों ने एक घंटे 16 मिनट तक आराम से खंगाला। चोर 40 तोला सोना, 2.49 लाख रुपये नकद समेत करीब 40 लाख का माल उड़ा ले गए। किडनी ट्रांसप्लांट कराने गए पूर्व प्रधान ने घर में लगे सीसीटीवी कैमरों से घटना का वीडियो मोबाइल पर देखा तो पुलिस को जानकारी दी।

मोहल्ला अब्बासनगर में उजैर अहमद पत्नी और दो बच्चों के साथ रहते हैं। वह कुदौरी के पूर्व प्रधान भी हैं। उन्होंने दिल्ली से फोन पर बताया कि वह अपनी किडनी ट्रांसप्लांट और उपचार के लिए परिवार सहित वहां गए हैं। मंगलवार रात उनके बंद घर का ताला तोड़कर दो चोर घुसे। चोर दो लाख 49 हजार रुपये नकद, रिवॉल्वर, करीब 40 तोला सोना, 750 ग्राम चांदी, दो हीरे की अंगूठियां आदि सामान चोरी कर ले गए। बताया कि उनके मकान में सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं और इसका कनेक्शन उनके मोबाइल से जुड़ा हुआ है।


बुधवार सुबह जब मकान का वीडियो देखने लगे तो दिखा चोर उनके घर में रात दो बजकर नौ मिनट पर घुसे। तीन बजकर 25 मिनट पर चोरी करके घर से निकल गए। मकान के मुख्य द्वार का ताला टूटा हुआ था। उन्होंने इसकी जानकारी रिश्तेदारों व पुलिस को दी। रिश्तेदारों ने घर में रखीं अलमारियों में देखा तो सोने-चांदी के जेवरात, नकदी व रिवॉल्वर गायब था। कोतवाल राकेश कुमार ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर टीमें गठित की गई हैं। मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है। फोरेंसिक टीम ने नमूने भी लिए हैं।

 


एक और चोरी से खलबली
कस्बा के मोहल्ला मंडई में दो अगस्त को अनिता व सुरेश के बंद मकानों में हुई लाखों की चोरी का मामला अभी खुल नहीं पाया था और चोरों ने एक बार फिर से बंद मकान को निशाना बना लिया।

 


Credit By Amar Ujala

Back to top button