यूपी – UP News: यूपी के इस शहर में एक हजार करोड़ से बनेगा मिनी एम्स… खाका तैयार, गंभीर रोगों का मिलेगा उपचार – INA
उत्तर प्रदेश के आगरा स्थित एसएन मेडिकल कॉलेज का मिनी एम्स के लिए अंतिम खाका तैयार हो गया है। इंटीग्रेटेड योजना के तहत 12 ब्लॉक बनाए गए हैं। इसमें करीब 1000 करोड़ रुपये खर्च होंगे। निर्माण कार्य की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसमें दो से तीन साल का वक्त लगेगा। इससे मरीजों को कैंसर, किडनी, हृदय, लिवर समेत अन्य गंभीर रोगों का उपचार और ऑपरेशन की सुविधा यहीं मिलेगी।
प्राचार्य डॉ. प्रशांत गुप्ता ने बताया कि एसएन और लेडी लॉयल परिसर को मिलाकर करीब 50 एकड़ जमीन में अस्पताल परिसर होगा। इसमें 12 ब्लॉक बनेंगे, जिसमें शिक्षा, चिकित्सा, ऑपरेशन और विभागीय कार्य होंगे।