यूपी- 6 अक्टूबर से चलेंगी ये 12 स्पेशल ट्रेनें, 17 नवंबर तक यूपी-बिहार जाने के लिए टिकट की टेंशन खत्म – INA

दशहरा, दीवाली और छठ पूजा को मनाने के लिए घर जाने वाले यात्रियों के लिए रेलवे ने बड़ी राहत दी है. इन त्योहारों पर पूर्वांचल और बिहार जाने वाले लोगों के लिए अक्तूबर से नवंबर तक 12 स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी. रेलवे ने यह फैसला त्योहारी सीजन में उमड़ने वाली लोगों की भीड़ को देखते हुए लिया गया है. यह सभी ट्रेनें दिल्ली से गाजियाबाद होते हुए अपने गंतव्य तक जाएंगी.

12 स्पेशल ट्रेनें दिल्ली से गाजियाबाद होकर बनारस, अयोध्या, गोरखपुर, जयनगर, दरभंगा और जोगबनी के लिए चलाई जाएंगी. आगामी त्योहारों को देखते हुए इन स्पेशल ट्रेनों को छह अक्तूबर से लेकर 17 नवंबर तक चलाया जाएगा. रेलवे ने इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं. रेलवे के एक अधिकारी का कहना है कि दिल्ली से बिहार और पूर्वांचल जाने वाले यात्रियों की लगातार बढ़ती संख्या को देखते हुए दिल्ली से 12 स्पेशल ट्रेनों को चलाया जाएगा, जरूरत पड़ने पर इनकी संख्या बढ़ाई जा सकती है.

पूर्वी UP के लिए चलेंगी 6 स्पेशल ट्रेनें

रेलवे द्वारा ट्रेन संख्या 04080 दिल्ली से बनारस के लिए चलेगी. वहीं ट्रेन संख्या 04079 बनारस से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेगी. इसके अलावा ट्रेन संख्या 04096 दिल्ली के आनंदविहार रेलवे स्टेशन से अयोध्या के लिए चलाई जाएगी. वहीं ट्रेन संख्या 04095 अयोध्या से दिल्ली के आनंदविहार रेलवे स्टेशन के लिए वापसी करेगी. दिल्ली के आनंदविहार रेलवे स्टेशन से उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के लिए ट्रेन संख्या 04044 चलेगी . वहीं गोरखपुर से दिल्ली वापसी करने के लिए ट्रेन संख्या 04043 चलाई जाएगी जो आनंदविहार रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी.

बिहार के इन जगहों के लिए 6 स्पेशल ट्रेनें

6 स्पेशल ट्रेनें बिहार के लिए चलाई जाएंगी. इनमें दिल्ली के आनंदविहार रेलवे स्टेशन से बिहार के मधुबनी जिले के जयनगर रेलवे स्टेशन के लिए ट्रेन संख्या 04060 चलाई जाएगी, ट्रेन संख्या 04059 जयनगर से आनंदविहार के लिए वापसी करेगी. इसके अलावा दिल्ली से दरभंगा के लिए ट्रेन संख्या 04068 चलेगी. ट्रेन संख्या 04067 दरभंगा से दिल्ली के लिए वापस आएगी. दिल्ली के आनंदविहार से अररिया जिले के जोगबनी रेलवे स्टेशन के लिए ट्रेन संख्या 04010 चलाई जाएगी. जोगबनी से ट्रेन संख्या 04009 आनंदविहार के लिए चलेगी.


Source link

Back to top button