सरकार की योजनाओं का सही क्रियावन व आम जनता की समस्याओं का समाधान पहली प्राथमिकता (एसडीएम निखिल यादव)

(दुद्धी सोनभद्र)राजस्व मामलों का ससमय निपटारा करना तथा जरूरतमंदो तक सरकार योजनाओं को पहुँचाना हमारी प्राथमिकताओं में शामिल है। किसी भी समस्या के लिए आमजन कभी भी हम से कार्यालय में आकर मिल सकते है, और अपनी समस्या को कह सकते हैं जनता के लिए हमारे दरवाज़े हमेशा खुले रहेंगे।उक्त बातें गुरुवार को दुद्धी तहसील के नवागत एसडीएम निखिल यादव ने पत्रकारों से वार्ता के दौरान उक्त बातें कही।उन्होंने बताया कि शासन के मंशानुसार राजस्व वादों का समय से निपटारा करना है तथा भूमि विवाद से संबंधित मामले राजस्व एवं पुलिस टीम मिलकर निपटारा करेगी।

तहसील स्थित सभी कार्यालयों में कार्यरत कर्मचारियों को जनता की समस्याएं तत्काल सुनने एवं निपटाने के निर्देश दिए गए है। हर फरियादियों की फरियाद सुनी जाएगी। उन्होंने बताया प्रातः 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक जनता दर्शन में समस्याएं सुनी जाएंगी। इसके अलावा उन्होंने स्थानीय समस्याओं के बारे में पत्रकारों से जानकारी हासिल की। पत्रकारों ने अवगत कराया कि तहसील मुख्यालय पर जाम एवं अतिक्रमण तथा सरकारी अस्पताल में सुविधाओं का अभाव, नगर पंचायत में स्थायी ईओ की समस्या हैं। रियल टाइम खतौनी को लेकर आ रही समस्याओं के बारे में भी पत्रकारों ने अवगत कराया, जिस पर उन्होंने कहा कि रियल टाइम खतौनी में आ रही समस्याओं को लेकर शासन को पत्र भेजी गई है। नवागत एसडीएम ने कहा कि किसी भी समय किसी भी कार्यालय की आकस्मिक निरीक्षण की जायेगी और लापरवाह कर्मचारियों पर कार्यवाही भी होगी। इसके पूर्व उप जिलाधिकारी ने तहसील क्षेत्र के सभी थानाध्यक्षों के साथ बैठक कर क्षेत्र में अपराध मुक्त बनाने आम जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान किए जाने के निर्देश दिए है।पत्रकार वार्ता के दौरान प्रमोद कुमार, शमीम अंसारी, विष्णु अग्रहरी, देवेश मोहन,मदन तिवारी,इब्राहिम खान, जितेन्द्र अग्रहरी, रमेश यादव, रवि सिंह, भीम कुमार, आदि मौजूद रहे।

Back to top button