यूपी – UP: गलगोटिया यूनिवर्सिटी के असिस्टेंट प्रोफेसर की सड़क हादसे में मौत, मां को दवा दिलाकर लौटते समय हुआ हादसा – INA

एटा के थाना रिजोर क्षेत्र में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार असिस्टेंट प्रोफेसर की मौत हो गई। वह अपनी मां को अलीगढ़ से दवा दिलाकर घर लौट रहे थे। मौत के बाद घर में चीत्कार मच गया।

 


गांव सुजायतपुर थाना एका जिला फिरोजाबाद निवासी श्यामसुंदर ने बताया कि हमारे छोटे भाई बृजमोहन बुधवार की शाम मां राजनश्री को अलीगढ़ से दवा दिलाने के बाद बाइक पर लौट रहे थे। रिजोर थाना क्षेत्र के गांव बाकलपुर के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से वह बुरी तरह से जख्मी हो गए। स्थानीय लोग एंबुलेंस की मदद से मेडिकल कॉलेज लेकर आए। यहां चिकित्सक ने उनको मृत घोषित कर दिया। सूचना पर हम लोग मेडिकल कॉलेज पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया।


श्यामसुंदर ने बताया कि हम तीन भाई हैं। मैं गांव में रहकर खेती-बाड़ी करता हूं। मुझसे छोटे हरिकांत दिल्ली में रहकर यूपीएससी की तैयारी कर रहे हैं। जबकि सबसे छोटे भाई बृजमोहन थे, जो नोएडा स्थित गलगोटिया यूनिवर्सिटी में आईटी (इन्फॉर्मेंशन टेक्नोलॉजी) के असिस्टेंट प्रोफेसर थे। बुधवार को मां राजनश्री की तबीयत ज्यादा खराब हो गई। तो उन्होंने कहा कि अलीगढ़ ले आओ, यहां अच्छे चिकित्सक को दिखाकर उपचार कराएंगे। हम लोग मां को लेकर पहुंचे और नोएडा से बृजमोहन भी आ गए। उपचार के बाद मां को लेकर हम लोग गाड़ी से घर आ रहे थे। जबकि बृजमोहन अपनी बाइक से आ रहे थे। उनकी बाइक जैसे ही बाकलपुर पर पहुंची, अज्ञात वाहन से टक्कर हो गई।
 


Credit By Amar Ujala

Back to top button