यूपी – Kanpur: पुरानी जेसीबी बेचने का झांसा देकर 20 लाख रुपये की ठगी, व्यापारी ने दर्ज कराई रिपोर्ट – INA
हनुमंत विहार क्षेत्र निवासी स्पेयर पार्ट्स कारोबारी को धोखेबाज ने पुरानी जेसीबी बेचने का झांसा देकर 20 लाख रुपये खाते में ट्रांसफर करा लिए। बाद में जेसीबी बेचने से मना कर दिया। रकम वापस करने का दबाव बनाने पर चेक दे दी, जो बाउंस हो गई। पीड़ित कारोबारी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
वंशीविहार निवासी अजब सिंह राजपूत ने बताया कि वह पुरानी जेसीबी की खरीद फरोख्त व स्पेयर पार्ट्स बेचने का कारोबार करते हैं। बीते 22 फरवरी को सुल्तानपुर जिले के पतजूपहाड़पुर निवासी हेमकर सिंह ने फोन कर स्पेयर पार्ट्स लेने की बात कही। दुकान बंद होने पर उन्होंने हेमकर को घर पर बुलाया। उसने बताया कि वह पुरानी जेसीबी बेचना चाहता है, जिस पर 20.50 लाख रुपये में सौदा तय हुआ।
आरोप है कि हेमकर ने जेसीबी पर लोन होने की बात कहकर कई बार में खातों में 20 लाख रुपये ले लिए। बताया कि कुछ समय बाद आरोपी जेसीबी बेचने की बात से मुकर गया। रुपये वापस करने का दबाव बनाने पर चेक दी, जो बाउंस हो गई। थाना प्रभारी उदय प्रताप सिंह ने बताया कि धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।