यूपी- UP: बारांबकी में भीषण हादसा, दो कार और ई-रिक्शा में टक्कर; 5 की मौत – INA

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में भीषण सड़क हादसा हुआ है. यहां दो कार और एक ई-रिक्शा के बीच चोरदार टक्कर हो गई. इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई. वहीं, 6 लोग घायल हुए हैं. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. वहीं, घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

यह हादसा लखनऊ-महमूदाबाद मार्ग पर इनयतापुर गांव के पास हुआ. इनयतापुर में सागर पब्लिक स्कूल है, जहां सड़क पर गुरुवार देर रात एक कार और एक ई-रिक्शा की टक्कर हुई. इसी बीच, पीछे से आ रही एक दूसरी कार भी जाकर इन दोनों वाहनों से आकर टकरा गई, जोकि टक्कर मारते हुए तालाब में जाकर पलट गई.

घटनास्थल पर पहुंचे एसपी-डीएम

इस हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार पहुंचे. साथ ही पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह खुद भी पुलिसबल के साथ पहुंचे. अधिकारियों ने घटनास्थल का मुआयना किया. एसपी दिनेश कुमार सिंह के मुताबिक, यह हादसा गुरुवार देर रात को हुआ है. इस हादसे पर जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने कहा कि हादसे में पांच लोगों की जान चली गई है. सभी मृतक उमरा गांव के निवासी हैं. हादसे की जानकारी उनके परिजन को दी गई है. वह अस्पताल पहुंच रहे हैं.

हादसे में तीनों वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त

इस हादसे में तीनों वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं. एक कार का अगला हिस्सा पूरी तरीके क्षतिग्रस्त हो गया है. पूरी रात घटनास्थल पर अफरातफरी का माहौल रहा. सूचना पर आसपास के गांववाले भी आ गए. प्रशासन ने वाहनों को सड़क से हटाकर किनारे करवाया. पुलिस तीनों वाहनों के मालिकों का पता लगा रही है. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि घायलों की स्थिति में सुधार आने पर उनसे हादसे के बारे में जानकारी ली जाएगी.


Source link

Back to top button