यूपी – Railway: ओएचई टूटी.. रोकनी पड़ीं काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें, तीन घंटे तक 10 हजार लोग परेशान – INA

सिंभावली में रेलवे की ओवर हेड इलेक्ट्रिसिटी (ओएचई) पर पेड़ गिरने के कारण तार टूट गया। इससे तीन घंटे तक मुरादाबाद-दिल्ली के बीच रेल संचालन प्रभावित रहा। इंटरसिटी, काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस आदि ट्रेनों को बीच रास्ते रोकना पड़ा। आठ ट्रेनों में सफर कर रहे करीब 10 हजार यात्रियों को तीन घंटे परेशानी झेलनी पड़ी।

बीच रास्ते में ट्रेन रुकने के कारण यात्रियों को धैर्य जवाब देने लगा। उन्होंने रेलवे पूछताछ सेवा 139 पर कॉल कर जानकारी ली। रेल मदद व एक्स पर पोस्ट के जरिये भी तमाम यात्रियों की शिकायतें रेलवे के पास आने लगीं। सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया कि बृहस्पतिवार तड़के 3:20 बजे सिंभावली के पास ओएचई पर पेड़ गिरा।

इसके कारण मुरादाबाद से दिल्ली अप लाइन बंद हो गई। डाउन लाइन से सिंगल ट्रैक व्यवस्था के जरिये ट्रेनों को गुजारा गया। रेलवे के टीआरडी विभाग की टीम भेजकर टूटे हुए तार को बदला गया। इसके बाद टावर वैगन की मदद से नई ओएचई संबंधित रेलखंड पर लगाई गई। तब जाकर सुबह 5:30 बजे के बाद रेल संचालन सामान्य हुआ।

इस बीच मुरादाबाद, रामपुर, अमरोहा, गजरौला स्टेशनों पर लोग ट्रेनों के इंतजार में खड़े रहे। पूछताछ काउंटर से भी उन्हें ट्रेन के लेट होने की जानकारी तो मिली लेकिन यह पता नहीं चला कि ट्रेन क्यों लेट है। मुरादाबाद से गाजियाबाद व दिल्ली तक रोजाना नौकरी के लिए जाने वाले लोगों की ट्रेनें लेट हो गईं।

दिल्ली-आजमगढ़ के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन

त्योहारों के दृष्टिगत दिल्ली-आजमगढ़ के बीच स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। 27 अक्तूबर से 18 नवंबर तक इसका संचालन किया जाएगा। दिल्ली से हर रविवार को (04038) दिल्ली-आजमगढ़ स्पेशल एक्सप्रेस शाम 10 बजे रवाना होगी।

रात 10:25 बजे मुरादाबाद होते हुए बरेली, लखनऊ, सुल्तानपुर, जौनपुर सिटी, जौनपुर जंक्शन, शाहगंज के रास्ते सुबह 11:30 बजे आजमगढ़ पहुंचेगी। वहां से रविवार को (04037) आजमगढ़-दिल्ली स्पेशल एक्सप्रेस दोपहर 1:30 बजे चलेगी। देर रात 2:20 बजे मुरादाबाद व सोमवार सुबह 6:10 बजे दिल्ली पहुंचेगी।

ये ट्रेनें रहीं प्रभावित

ट्रेन नंबर     ट्रेन का नाम

14315     इंटरसिटी एक्सप्रेस

14207     पद्मावत एक्सप्रेस

12229     लखनऊ मेल एक्सप्रेस

14241     नौचंदी एक्सप्रेस

15127     काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस

14007     सद्भावना एक्सप्रेस

15011     लखनऊ-चंडीगढ़ एक्सप्रेस


Credit By Amar Ujala

Back to top button