यूपी – SCO vs AUS: बिना थर्ड अंपायर और DRS के खेला जा रहा है ऑस्ट्रेलिया और स्कॉलैंड का T20I मैच, जानें क्या है वजह #INA
Australia vs Scotland: स्कॉलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेली जा रही है. सीरीज का दूसरा मुकाबला आज एडिनबर्ग (Edinburgh) के ग्रेंज क्रिकेट क्लब (Grange Cricket Club) में खेला जाएगा. मेजबान टीम स्कॉलैंड ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट पर 196 रनों का स्कोर खड़ा किया है. अब देखना दिलचस्प होगा कि स्कॉलैंड की टीम ऑस्ट्रेलिया को हरा पाती है या नहीं,
आपको एक बार जानकर हैरानी होगी कि ऑस्ट्रेलिया और स्कॉलैंड के इस टी20 इंटरनेशनल सीरीज में कोई थर्ड अंपायर नहीं है. सीरीज के किसी भी मैच में DRH का इस्तेमाल भी नहीं किया जाएगा. हालांकि इसकी कोई खास वजह सामने नहीं आई है.
There is no 3rd umpire for the Scotland Vs Australia T20i series. pic.twitter.com/t03GQ4pdvm
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) September 6, 2024
ऑस्ट्रेलिया ने एकतरफा जीता पहला टी20I मैच
ऑस्ट्रेलिया ने पहले टी20 मैच में स्कॉटलैंड को 7 विकेट से धूल चटाई थी. स्कॉटलैंड ने पहले खेलते हुए 20 ओवरों में 154 रन बनाए थे, लेकिन कंगारू टीम ने इस लक्ष्य को 62 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया था. ऑस्ट्रेलिया के लिए ट्रेविस हेड का बल्ला जमकर बरसा था. उन्होंने महज 25 गेंदों में 80 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली थी. इसके बाद कप्तान मिचेल मार्श 39 रन की तूफानी पारी खेली और टीम को जीत दिलाई थी.
पहली बार द्विपक्षीय सीरीज खेल रही है स्कॉलैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीम
बता दें कि स्कॉलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहली बार कोई द्विपक्षीय सीरीज खेली जा रही है. स्कॉटलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच अबतक महज दो टी20 इंटरनेशनल मुकाबला खेला गया हैं. इस दौरान दोनों मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया ने बाजी मारी है.
यह भी पढ़ें: IPL 2025: मेगा ऑक्शन में इन 5 खिलड़ियों पर रहेगी RCB की नजर, टीम को दिला सकते हैं पहला IPL ट्रॉफी
यह भी पढ़ें: SCO vs AUS: रन बनाना भूला ये विस्फोटक ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज, लगातार दूसरे मैच में रहा फ्लॉप
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.