यूपी- गुरु ने ‘डॉन’ को बनाया महामंडलेश्वर, जूना अखाड़े में घमासान, 2 दो महंत आमने-सामने – INA

सनातन धर्म में सबसे बड़े अखाड़े श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़े में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है.खासतौर पर अंडरवर्ल्ड डॉन प्रकाश पांडेय उर्फ पीपी को मठाधीश बनाने और आधा दर्जन बड़े मंदिरों का महंत बनाने को लेकर माहौल गरमा गया है. मामला तूल पकड़ते देख जूना अखाड़े के अंतरराष्ट्रीय संरक्षक श्रीमहंत हरिगिरि महाराज ने सात सदस्यीय कमेटी का गठन किया है. इसी के साथ उन्होंने साफ किया है कि जिसने में यह काम किया है, उसे अखाड़े से बाहर जाना होगा.

वहीं डॉन पीपी को गुरु दीक्षा देने वाले जूना अखाड़े के थानापति श्रीमहंत राजेंद्र गिरी जी महाराज ने पूछ लिया है कि इसमें गलत क्या है. बता दें कि हाल ही में जूना अखाड़े के थानापति श्रीमहंत राजेंद्र गिरि महाराज समेत करीब आधा दर्जन से अधिक साधु संत अल्मोड़ा जेल पहुंचे थे. वहां इन्होंने जेल प्रशासन की अनुमति से बदमाश प्रकाश पांडेय उर्फ पीपी को गुरु दीक्षा दी और उसका नामकरण प्रकाशानंद गिरी के रूप में करते हुए अंसेश्वर मठ, मुनस्यारी माता का मठ, गंगोलीहाट में लमकेश्वर, यमुनोत्री में भैरव और भद्रकाली मंदिर का उत्तराधिकारी यानी मठाधीश घोषित किया था.

जांच के लिए समिति गठित

इस घटना की जानकारी सोशल मीडिया में वायरल हुई तो जूना अखाड़े की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे. चूंकि इस गैंगस्टर को खुद थानापति श्रीमहंत राजेंद्र गिरि ने दीक्षा दी थी, इसलिए अखाड़े के ज्यादातर साधु संतों ने इस मामले से खुद को किनारे कर लिया. इसके बाद जूना अखाड़े के अंतरराष्ट्रीय संरक्षक श्रीमहंत हरिगरि महाराज सामने आए. उन्होंने बिना किसी का नाम लिए कहा कि एक महात्मा जी का वह चेला है, लेकिन जो कुछ भी हुआ है, वह गलत है और इस पूरे मामले की जांच के लिए सात सदस्यीय कमेटी का गठन कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें: छोटा राजन का राइट हैंड, हत्या- रंगदारी सहित 60 से अधिक केस, कौन है प्रेम प्रकाश जो जेल में बैठे-बैठे बना महामंडलेश्वर?

थानापति बोले: इसमें गलत क्या है?

इस कमेटी की जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई हुई. इस दौरान उन्होंने कहा कि यदि यह काम किसी लालच की वजह से किया गया है तो ऐसा करने वाले को भी अखाड़े से बाहर जाना होगा. उधर, थानापति श्रीमहंत राजेंद्र जी महाराज भी इस मामले में खुल कर सामने आए हैं. उन्होंने कहा कि प्रकाश पांडेय जेल में बैठकर 14 साल से साधना कर रहा है. अब यदि कोई आदमी अपने बुरे कर्मों को छोड़ कर अच्छाई के रास्ते पर चले और इसी रास्ते पर चलते हुए महात्मा बनना चाहे तो उसे कैसे रोका जा सकता है. उन्होंने कहा कि हम महात्मा हैं और हमारा काम ही यही है कि हम लोगों को सही रास्ते पर ले आएं.

कौन है पीपी उर्फ प्रकाश पांडेय?

अंडरवर्ल्ड डॉन प्रकाश पांडे उर्फ पीपी उत्तराखंड के रानीखेत का रहने वाला है. उसका जन्म यहां खनौइया गांव में हुआ. हालांकि बाद में वह परिवार के साथ रानीखेत आ गया था. नब्बे के दशक में इस बदमाश का कुमाऊं मंडल में काफी दबदबा था. गिरफ्तार हुआ तो नैनीताल जेल से फरार होकर मुंबई पहुंचा और अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन का राइट हैंड बन गया. यह बदमाश दो बार दाउद इब्राहिम को मारने के लिए पाकिस्तान गया, शाहरुख खान से रंगदारी मांगी और दिल्ली में एसीपी राजवीर की दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी. साल 2010 में यह वियतनाम से पकड़ा गया था.


Source link

Back to top button