खबर शहर , हाथरस का श्री दाऊजी महाराज लख्खी मेला: 9 से 30 सितंबर तक रूट रहेगा डायवर्ट, यह रहेगी यातायात व्यवस्था – INA

मेला श्री दाऊजी महाराज को लेकर 9 से 30 सितंबर तक नगर क्षेत्र में यातायात मार्ग परिवर्तित रहेगा। पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल ने बताया कि भक्तों के साथ कोई अप्रिय घटना न हो, इसे लेकर यातायात व्यवस्था में परिवर्तन किया गया है। आपातकालीन सेवाओं , एंबुलेंस को जाने की अनुमति रहेगी।

यह रहेगा मार्ग परिवर्तित 

  • चामड गेट चौराहा से आने वाले ई-रिक्शा व चार पहिया वाहन दाऊजी मेला की तरफ पूर्णतय प्रतिबन्धित रहेंगे। 
  • ढकपुरा चौराहा, भाजपा कार्यालय की तरफ से आने वाले ई-रिक्शा व चार पहिया वाहन दाऊजी मेला की तरफ आने वाले पूर्णतय बन्धित रहेंगे ।
  • सासनी गेट चौराहा की तरफ से आने वाले ई-रिक्शा व चार पहिया वाहन दाऊजी मेला की तरफ आने वाले वाहन पूर्णतय प्रतिबन्धित रहेंगे ।
  • आगरा की ओर से आने वाले मध्यम/बडे वाहन नगला भुस तिराहा थाना चन्दपा से बाईपास होते हुए बाया हतीसा पुल, जनपद मथुरा, अलीगढ की ओर जाएंगे । 
  • अलीगढ की तरफ से आने वाले मध्य/बडे वाहन रूहेरी तिराहा कोतवाली हाथरस गेट से बाईपास होते हुए बाया हतीसा पुल, जनपद मथुरा,आगरा की ओर जाएंगे । 
  • सिकन्द्राराऊ की ओर से आने वाले मध्यम/बडे़ वाहन कैलौरा चौराहा कोतवाली हाथरस जंक्शन से सासनी बाईपास होते हुए बाया सासनी चौराहा कोतवाली सासनी, वाईपास होते हुये बाया हतीसा पुल,जनपद अलीगढ, मथुरा,आगरा की ओर जाएंगे । 
  • मथुरा की ओर से आने वाले मध्यम/बडे़ वाहन हतीसा पुल के ऊपर(बाईपास) से होते हुए जनपद आगरा, अलीगढ, सिकन्द्रराराऊ की ओर जाएंगे ।


Credit By Amar Ujala

Back to top button