यूपी – Lucknow : ट्रांसपोर्ट नगर हादसे में मालिक पर केस का विरोध, शहर बंद करने की चेतावनी; भारी वाहनों पर मढ़ा दोष – INA

ट्रांसपोर्टनगर में हादसे के बाद भवन स्वामी पर केस दर्ज होने से स्थानीय कारोबारी और एसोसिएशन के लोगों में आक्रोश है। ट्रांसपोर्टनगर व्यापार मंडल व वेयर हाउस ओनर्स एसोसिएशन यूनियन के अध्यक्ष टीपीएस अनेजा ने विरोध दर्ज कराते हुए कहा कि एफआईआर वापस न हुई तो ट्रांसपोर्टनगर के कारोबारी हड़ताल करेंगे। हादसा किसी के साथ भी हो सकता है। पानी भरते-भरते नींव कमजोर हुई है।

वर्ष 2022 की जन्माष्टमी पर नगर आयुक्त यहां आए थे और समस्याएं दूर करने का आश्वासन दिया था। दो जन्माष्टमी बीत गई, लेकिन हालात जस के तस हैं। चार साल से लगातार नाली, जलभराव व अन्य समस्याओं को लेकर मांग कर रहे हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं। एक कारोबारी अपनी जीवन भर की पूंजी लगाकर इमारत बनवाता है, क्या ढहाने के लिए। एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी राज नारायण के मुताबिक, हमारा इलाका अन्य से अलग है। यहां ट्रकें-लोडर जैसे भारी वाहन चलते हैं। सड़कें हैं नहीं, भारी वाहनों के कारण जर्क आता है।

मालिक पत्नी, केस पति पर

जो बिल्डिंग धराशायी हुई वह आशियाना निवासी कुमकुम सिंघल के नाम पर है। उनके ही नाम पर नक्शा पास हुआ था। लेकिन, एफआईआर उनके पति राकेश सिंघल पर दर्ज हुई है। सूत्रों के मुताबिक हादसे के बाद जब पुलिस ने जानकारी जुटाई थी तो उसमें राकेश सिंघल का नाम सामने आया था, क्योंकि बिल्डिंग का पूरा काम राकेश ही देखते थे। इसलिए पुलिस ने उसी सूचना के आधार पर केस दर्ज किया। अब पुलिस जब केस की विवेचना करेगी तो साक्ष्यों के आधार पर संभव है कि आरोपी कुमकुम को बनाए। अगर ऐसा होता है तो कुमकुम पर कार्रवाई होगी।

मुख्यमंत्री पोर्टल पर लगाई गुहार

कारोबारी विक्की बग्गा कहते हैं कि हम सब नगर निगम से शिकायत करके हार गए तो अब मुख्यमंत्री के आईजीआरएस पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराना शुरू किया है। बीते दिनों हुई बारिश के दौरान यहां का हाल बुरा रहा। जलभराव से इमारतों के नीचे की नींव कमजोर हो रही है।


Credit By Amar Ujala

Back to top button