खबर शहर , स्कूल में काटा बच्चों के हाथ में बंधा कलावा: हिंदू युवा वाहिनी ने किया प्रदर्शन, मुरादाबाद में मचा हंगामा – INA
हिंदू युवा वाहिनी के पदाधिकारियों ने सेंटमीरा अकादमी मानसरोवर ब्रांच में बच्चों का कलावा और राखी काटने का आरोप लगाया गया है। मंगलवार को बड़ी संख्या में कार्यकर्ता स्कूल पहुंच गए। उन्होंने मामले सीसीटीवी फुटेज से मामले की जांच की मांग की है।
वहीं, स्कूल प्रबंधन ने विद्यालय परिसर में ऐसी कोई भी घटना होने से इन्कार किया है। मंगलवार दोपहर हिंदू युवा वाहिनी के जिला प्रभारी अंकित शर्मा के नेतृत्व में करीब 25 कार्यकर्ता स्कूल पहुंच गए और स्कूल प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे।
अंकित शर्मा का आरोप है कि दो अभिभावकों ने जानकारी दी है कि शुक्रवार को स्कूल के पांचवें पीरियड में उनके बच्चों के कलावा काटे गए हैं और राखियां भी काटी हैं। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच की जाए।
जिस शिक्षक ने कलावा और राखी कटवाई है, वे सार्वजनिक रूप से माफी मांगें। मामले में स्कूल की निदेशक अक्षरी प्रकाश ने कहा कि आरोप लगाने वाले संगठन के पदाधिकारियों से हमने बच्चे और उनके अभिभावकों के बारे में जानकारी चाही कि किसके साथ यह घटना हुई है तो उन्होंने कोई भी जानकारी हमें नहीं दी है।
सीसीटीवी फुटेज जब चेक की गई तो ऐसी कोई घटना भी सामने नहीं आई है। विद्यालय द्वारा इस सूचना का पुरजोर खंडन किया गया है।
स्कूल में छात्र-छात्राओं के कलावा काटने और हंगामे की सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने मौके पर जाकर जांच पड़ताल की और सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली है। कलावा काटने जैसी घटना स्पष्ट नहीं हुई है। स्कूल प्रशासन की ओर से यह बात जरूर स्वीकार की है कि उन्होंने बच्चों को महंगी राखी और अन्य चीजें पहनने से मना किया है। – अर्पित कपूर, सीओ, सिविल लाइंस