खबर शहर , नाथधाम टाउनशिप: पांच गांवों के किसानों से जमीन लेगा बीडीए, चार गुना मुआवजा देकर कराए जाएंगे बैनामे – INA
बरेली में रामगंगा बैराज के निकट बरेली-बदायूं मार्ग पर नाथधाम टाउनशिप के लिए पांच गांवों के 1,500 किसानों से जमीन ली जाएगी। इस पर बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) 600 करोड़ रुपये खर्च करेगा। छह महीने में भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी करने की तैयारी है।
नाथधाम टाउनशिप के लिए गांव वाहनपुर, अखा मुस्तकिल, भगवानपुर ठकुरान, मजनूपुर और रफियाबाद के किसानों से 264 हेक्टेयर जमीन ली जानी है। सोमवार को हुई बीडीए बोर्ड की बैठक में अधिग्रहण के लिए सैद्धांतिक मंजूरी मिल चुकी है। अब किसानों से सहमति लेने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। डेढ़ हजार किसानों से जमीन अधिग्रहण के लिए सहमति पत्र भरवाए जाने हैं, लेकिन 50 फीसदी किसानों की सहमति मिलते ही बैनामे शुरू हो जाएंगे।
बीडीए के सचिव योगेंद्र कुमार ने बताया कि डीएम सर्किल रेट के आधार पर जमीन का रेट तय कर अधिग्रहण किया जाएगा। रामगंगानगर आवासीय योजना की तर्ज पर सेक्टरवार भूखंड काटे जाएंगे। पिछले दिनों सर्वे कराया गया था, जिसमें लोगों ने नई आवासीय परियोजना के लिए उत्साह दिखाया है।