खबर शहर , Agra News: गंगा का जलस्तर घटने से बढ़ सकता है कटान – INA
कासगंज। गंगा के जलस्तर में लगातार कमी हो रही है। इस बात की आशंका है कि जलस्तर घटना यूं जारी रहा तो गंगा की धारा कटान तेजी से कर सकती है। धारा का दबाव नगला खंदारी बांध की ओर बना हुआ है। जिसके चलते सिंचाई विभाग लगातार कटानरोधी कार्यों पर तेजी बनाए हुए है। बीते दिनों गंगा में उफान के दौरान प्रभावित हुए कटानरोधी कार्यों को फिर से किया जा रहा है।करीब 12 दिन पूर्व गंगा में उफान की स्थिति बनी। इससे पूर्व गंगा की धारा ने नगला खंदारी नेथरा के बांध पर जबरदस्त कटान किया। करीब 300 मीटर बांध का हिस्सा कट गया और गंगा की धारा से किसानों के खेत भी कटने लगे। इसे देखते हुए सिंचाई विभाग ने काफी तेजी से बांध की मरम्मत का कार्य पूरा किया। परक्यूपाइन स्टड स्थापित किए और करीब सवा लाख रेत की बोरियां गैवियन क्रेट के साथ लगाई गईं, लेकिन उफान के दौरान सिंचाई विभाग के द्वारा किए गए कार्य प्रभावित हो गए और उफनती गंगा की धारा खादर में फैलने लगी। अब गंगा का उफान शांत हो गया है पिछले कई दिनों से लगातार गंगा के जलस्तर में कमी आ रही है। मंगलवार को भी 5 सेंटीमीटर गंगा का जलस्तर कम हुआ। सिंचाई विभाग को इस बात की आशंका है कि जलस्तर और कम होने पर गंगा की धारा फिर से कटान कर सकती है। इसी आशंका को देखते हुए सिंचाई विभाग लगातार कटानरोधी कार्य कर रहा है। जिससे फिर से कटान की समस्या का सामना न करना पड़े।