खबर शहर , UP News: गवाही के लिए नहीं पहुंचे सीओ भदोही चमन सिंह चावड़ा, कोर्ट ने दिया कार्यमुक्त करने का आदेश – INA
बरेली के थाना अलीगंज में दर्ज दहेज हत्या के मामले में बार-बार समन के बाद भी गवाही के लिए पेश न होने पर अपर सत्र न्यायाधीश कोर्ट संख्या एक ने तत्कालीन सीओ चमन सिंह चावड़ा को कार्यमुक्त करने का आदेश एसएसपी भदोही को दिया है। मामले में सुनवाई के लिए अगली तारीख 18 सितंबर तय की है।
आंवला सर्किल के थाना अलीगंज में कस्बे के दर्जी चौक निवासी इस्लाम ने अप्रैल 2021 में बेटी रहनुमा की हत्या करने का आरोप लगाते हुए उसके ससुरालियों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मामले में विवेचना तत्कालीन सीओ आंवला चमन सिंह चावड़ा ने की थी। उनकी गवाही होनी है।
कोर्ट सात बार समन जारी कर चुका है, लेकिन वह गवाही के लिए नहीं पहुंच रहे। उनकी तैनाती अब भदोही में है। मामले में सुनवाई मंगलवार को होनी थी। इससे पहले सोमवार को एसएसपी भदोसी ने पत्र के जरिये कोर्ट से सीओ की गवाही वीडियो कॉन्फ्रेंस से कराने का अनुरोध किया, लेकिन वह वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये भी पेश नहीं हुए। इसको कोर्ट ने गंभीरता से लिया।