यूपी – Auraiya: सरकारी धन के गबन में तत्कालीन दो पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारियों समेत 12 पर रिपोर्ट – INA

औरैया जिले में अनुसूचित जाति एवं जनजाति उत्पीड़न अनुदान योजना के तहत मिलने वाली धनराशि जिला समाज कल्याण विभाग में बैठे अधिकारियों ने डकार ली। वर्ष 2019 से 2022 के बीच 14 लाख का घोटाला प्रकाश में आया है। लगभग तीन साल चली जांच के बाद दिबियापुर थाने में तत्कालीन दो पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी समेत 12 लोगों के खिलाफ बुधवार को एफआईआर दर्ज कराई गई है।

जांच समिति के अध्यक्ष निवास द्विवेदी उप निदेशक समाज कल्याण ने अपनी रिपोर्ट 30 जुलाई 2024 को सौंपी थी। इसी के आधार पर निदेशक समाज कल्याण लखनऊ ने जिला समाज कल्याण अधिकारी को गबन करने वालों के खिलाफ एफआईआर के निर्देश दिए थे। जिला समाज कल्याण अधिकारी डॉ. इंद्रा सिंह ने दिबियापुर थाने में अनुसूचित जाति अत्याचार उत्पीड़न अनुदान योजना में घोटाले में शामिल आशुतोष सिंह तत्कालीन प्रभारी समाज कल्याण अधिकारी (पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी/आहरण वितरण अधिकारी), श्रीभगवान तत्कालीन समाज कल्याण अधिकारी समेत 12 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है।


तहरीर में कहा गया है कि आकाश गौतम तत्कालीन पटल सहायक निवासी बनारसीदास, मनोज कुमार वर्मा तत्कालीन कंप्यूटर ऑपरेटर निवासी बनारसीदास के खाते में दो-दो लाख, विष्णु दयाल निवासी कंचौसी के खाते में 75 हजार, शिव शक्ति निवासी बनारसीदास के खाते में 6,18,750, राम प्रकाश निवासी उमरी दिबियापुर के खाते में 2,00000, प्रभाश गौतम बनारसीदास के खाते में 1,25,000, सुमित निवासी वादीपुरा बिधूना के खाते में 75,000, सोमवती लवेदी चकरनगर इटावा के खाते में 50000, अतर सिंह पाल आर्य नगर औरैया के खाते में 25,000, रवि निवासी लवेदी चकरनगर इटावा के खाते में 75,000 रुपये ट्रांसफर किए गए।

 


39 लाभार्थियों के बदले गए खाते
बिधूना के लोहिया नगर निवासी शिवम सिंह ने तत्कालीन सीडीओ अनिल कुमार सिंह को शिकायती पत्र देकर जिला समाज कल्याण विभाग में इस घोटाले की आशंका जताई थी। इसमें कहा गया था कि वर्ष 2019 से 2022 के बीच 39 लाभार्थियों के खाते बदलकर 26 लाख 25 हजार रुपये का घोटाला किया गया।

मामले की जांच अभी जारी
अंतरिम जांच रिपोर्ट में लगभग 14 लाख रुपये घोटाला प्रकाश में आया है। जिसमें शामिल लोगों के खिलाफ दिबियापुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। . की जांच में जो नाम सामने आएंगे। उनके खिलाफ भी रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी। – डॉ. इंद्रा सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी


Credit By Amar Ujala

Back to top button