खबर शहर , स्कूल में नॉनवेज पर बवाल: मां की इन शर्तों के साथ निपटा प्रकरण… प्रबंधक भाजपा में शामिल; कई दिन चला था विवाद – INA

अमरोहा के हिल्टन कॉन्वेंट स्कूल में छात्र के नॉनवेज लाने पर नाम काटने के प्रकरण में आखिरकार विराम लग गया है। मंगलवार रात पुलिस-प्रशासन और शिक्षा विभाग के अधिकारियों के बीच हुई वार्ता के बाद स्कूल प्रबंधन और छात्र के परिजनों में समझौता हो गया। वहीं दूसरी ओर स्कूल के प्रबंधक भाजपा में शामिल हो गए। चर्चा है कि प्रबंधक के भाजपा में शामिल होने के बाद ही एकाएक मामले में पटाक्षेप हो गया।

हिल्टन स्कूल में नॉनवेज प्रकरण लगातार तूल पकड़ रहा था। मंगलवार रात डीआईओएस कार्यालय में पुलिस-प्रशासन और शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने स्कूल प्रबंधन और छात्र के परिजनों को बातचीत के लिए बुलाया था। देर रात तक दोनों के बीच वार्ता हुई। इसमें छात्र की मां ने कुछ शर्तें रखीं। इनमें उनके तीनों बच्चों की फीस माफ करना और बच्चों को दूसरे स्कूल में दाखिला करना शामिल था। जिन्हें मान लिया गया।

डीआईओएस विष्णु प्रताप सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच हुई वार्ता के बाद इस मामले का पटाक्षेप हो गया है। छात्र के परिजनों की मांग प्रबंधन ने मान ली है। प्रबंधन की ओर से इस प्रकरण को लेकर खेद जताया गया। छात्र के परिजनों की ओर से कहा गया कि प्रशासन की कार्रवाई से वह संतुष्ट हैं और कोई कार्रवाई नहीं चाहते हैं।

उधर, मंगलवार रात को ही स्कूल प्रबंधक अनुराग सैनी भाजपा में शामिल हो गए हैं। रात को ही वो भाजपा जिलाध्यक्ष उदयगिरी गोस्वामी और अन्य पदाधिकारी उनके आवास पर पहुंचे थे। इसके बाद उन्होंने सदस्यता ली। जिसके फोटो भी लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। 


उधर, चर्चा है कि कई दिनों से चल रहे प्रकरण में अचानक समझौता होना। चौंकाने वाली बात है। कहा जा रहा है कि प्रबंधक के भाजपा की सदस्यता लेने और भाजपाइयों द्वारा अधिकारियों पर दबाव बनाए जाने के बाद इस प्रकरण का पटाक्षेप हुआ। यही नहीं बताया जा रहा है कि प्रबंधक सपा में शामिल रहे हैं।


यह सही है कि मंगलवार रात ही मैंने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। रात में ही भाजपा पदाधिकारी आवास पर पहुंचे थे। वह सिर्फ सदस्यता अभियान के तहत आवास पर आए। लेकिन, इस प्रकरण से इसका कोई संबंध नहीं है। वहीं, कुछ वर्ष पूर्व सपा में सदस्यता ली थी, लेकिन सक्रिय नहीं रहे और न ही किसी कार्यक्रम में शामिल हुए। सपा से भी कोई लेना देना नहीं है। – अनुराग सैनी, स्कूल प्रबंधक।


यह अच्छी बात है कि स्कूल प्रकरण में समझौता हो गया। बिना वजह इसे तूल दिया जा रहा था। हम भी चाहते थे कि इस प्रकरण का निपटारा हो। लेकिन, प्रशासन स्तर पर किसी भी तरह का दबाव नहीं बनाया गया। वहीं, सदस्यता अभियान के तहत ही मंगलवार रात हम अनुराग सैनी के आवास पर पहुंचे थे। उन्हें सदस्यता दिलाई। बाकी इस प्रकरण से कोई लेना देना नहीं है। – उदय गिरी गोस्वामी, जिलाध्यक्ष भाजपा।


जब से मैं सपा का जिलाध्यक्ष हूं, तब से अनुराग सैनी कभी सपा के कार्यक्रमों में सक्रिय नहीं दिखाई दिए। न ही मेरे कार्यकाल में वह सपा में शामिल हुए। मस्तराम यादव, जिलाध्यक्ष सपा।
 


यह था प्रकरण
5 सितंबर को जोया रोड स्थित हिल्टन कॉन्वेंट स्कूल में छात्र के टिफिन में नॉनवेज मिलने पर नाम काटने का मामला सामने आया था। मामले का एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें प्रधानाचार्य और छात्र की मां के बीच जमकर नोकझोंक हुई थी। छात्र मां ने बेटे को बंधक बनाने और उसकी पिटाई करने का आरोप लगाया था। साथ ही नाम भी काटने का आरोप लगाया था।
 


प्रकरण को लेकर डीआईओएस की ओर से जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम बनी। इस प्रकरण को लेकर जहां सपा, कांग्रेस, आप व एआईएमआईएम नेताओं ने विरोध जताया था, वहीं मुस्लिम कमेटी ने भी प्रधानाचार्य पर कार्रवाई की मांग की। तीन सदस्यीय टीम की जांच के बाद डीआईओएस ने छात्र की मां के सभी आरोपों को गलत बताया था। 

 


साथ ही हिल्टन में पढ़ने वाले उनके तीन बच्चों की छह माह की फीस बकाया बताई थी। हालांकि, प्रधानाचार्य द्वारा वीडियो में जो बयान बाजी की गई थी, उसके लिए उन्हें दोषी मना गया। जिसके बाद डीआईओएस की ओर प्रबंधन को प्रधानाचार्य के बयानों की जांच करने के निर्देश दिए थे। प्रबंधन की ओर से प्रधानाचार्य को जांच होने तक अवकाश पर भेज दिया गया है।


Credit By Amar Ujala

Back to top button