खबर शहर , Agra News: पानी भरने से मधुमक्खियों से भरी 200 पेटियां डूबी – INA

पटियाली। लगातार 50 घंटे हुई बारिश ने आम जनमानस का बुरा हाल कर दिया है। दर्जनों मकान तो गिरे तो हजारों बीघा खेतों में खड़ी फसल खराब हो गई है। इतना ही नहीं खेत में जलभराव होने से यहां रखीं मधुमक्खी की 200 पेटियां पानी में डूब गईं। इससे लाखों रुपये का नुकसान होने की अनुमान है। नगर के बाईपास रोड स्थित एक खेत में मधुमक्खी पालन के लिए रखीं 200 पेटियां पानी में डूब गईं। नगला भगना निवासी व्यापारी सुधा ने बताया कि खेेत में पानी भरने से वहां रखी पेटियों के अंदर बैठी मधुमक्खियां मर गईं। एक पेटी में मधुमक्खी रखने पर करीब 2700 रुपये की खर्च आता है। उन्होंने 200 पेटियां लगा रखीं थीं। लगातार हुई बारिश के कारण सभी पेटियां पानी में डूब गईं। इसकी वजह से लाखों रुपये का नुकसान हो गया। एसडीएम कुलदीप सिंह ने राजस्व टीम व संबंधित टीम को मौके पर भेजकर क्षति का आंकलन कराया है।


Credit By Amar Ujala

Back to top button