खबर शहर , Agra News: इलेक्ट्रिक बस चालकों की हड़ताल, एमजी रोड पर नहीं चलीं ई-बसें; ऑटो वालों ने मनमाने वसूले – INA
आगरा में इलेक्ट्रिक बस चालकों ने वेतन नहीं मिलने पर शुक्रवार सुबह फाउंड्री नगर डिपो से बसें नहीं निकालीं। आगरा-मथुरा सिटी ट्रांसपोर्ट के खिलाफ नारेबाजी करते हुए हड़ताल पर चले गए। ई-बसें न चलने का फायदा ऑटो और ई-रिक्शा चालकों ने उठाया। किराया बढ़ाया और मनमानी वसूली भी की। इससे पूरे दिन यात्री परेशान रहे। देर शाम आश्वासन पर चालकों ने हड़ताल वापस ले ली।
बारिश के मौसम में हड़ताल होने से सुबह 4 बजे से कोई भी ई-बस मार्गों पर नजर नहीं आई। भगवान टॉकीज चौराहा, रामबाग, बिजलीघर, आगरा कैंट, ईदगाह के साथ कई ग्रामीण क्षेत्रों में लोग बसों का इंतजार करते रहे। नौकरीपेशा और अन्य यात्रियों ने ऑटो, ई-रिक्शा का सहारा लिया। दोपहर तक मार्गों पर ई-बसों के न आने पर ऑटो और ई-रिक्शा वालों ने 10 से 20 रुपये तक किराया बढ़ा दिया। कई जगह यात्रियों से चालकों की नोकझोंक भी हुई।
ई-बस चालक कृष्ण मुरारी ने बताया कि चार माह से कंपनी वेतन नहीं दे रही है। चालक सर्वेश कुमार ने बताया कि कंपनी मैनेजर हर माह वेतन टाल देता है। मंडलायुक्त से एसडीएम तक शिकायत कर चुके हैं, कोई सुनवाई नहीं हो रही। उधर, देर शाम कंपनी के मैनेजर आशुतोष शर्मा ने 5000 रुपये प्रदान करने और एक-दो दिन में वेतन प्रदान करने का आश्वासन दिया। इसके बाद चालकों ने हड़ताल वापस ली।
इन मार्गों पर चलती हैं ई-बसें
भगवान टॉकीज से आगरा कैंट करीब 40 बसें
बिजलीघर से टूंडला 10 बसें
बिजलीघर से खेरागढ़ 14 बसें
आगरा कैंट से ताजमहल 04 बसें
रामबाग से रुनकता 04 बसें
ईदगाह से फतेहपुर सीकरी 10 बसें