खबर शहर , UP Police Exam: 30 अगस्त को आयोजित यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल परीक्षा की उत्तर कुंजी जारी, यहां से करें डाउनलोड – INA

UP Police Answer Key 2024: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने 30 अगस्त को होने वाली परीक्षा के लिए यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा उत्तर कुंजी 2024 जारी कर दी है। उम्मीदवार इसे आधिकारिक वेबसाइट (uppbpb.gov.in) पर जाकर देख सकते हैं। 

यूपी पुलिस कांस्टेबल 30 अगस्त परीक्षा (दोनों शिफ्ट) की प्रोविजनल उत्तर कुंजी पर आपत्तियां उठाने की विंडो 18 सितंबर (सुबह 12 बजे) तक खुली रहेगी। बोर्ड यूपी पुलिस कांस्टेबल आंसर की को चरणबद्ध तरीके से जारी कर रहा है। 23, 24 और 25 अगस्त की परीक्षा की आंसर की पहले ही जारी की जा चुकी है।

बोर्ड यूपी पुलिस कांस्टेबल आंसर की को चरणबद्ध तरीके से जारी कर रहा है। 23, 24 और 25 अगस्त की परीक्षा की आंसर की पहले ही जारी की जा चुकी है।


इस दिन हुई परीक्षा
उत्तर प्रदेश सिपाही भर्ती परीक्षा का लक्ष्य कुल 60,244 रिक्तियों को भरना है। यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2024 की परीक्षा 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त को आयोजित की गई थी। परीक्षा का आयोजन राज्य के 67 जिलों में 1174 केंद्रों पर किया गया।

ऐसे करें उत्तर कुंजी डाउनलोड

  • सबसे पहले सबसे उम्मीदवार UPPRPB की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • वेबसाइट पर आपको “उत्तर कुंजी” या “आंसर की” नाम का एक लिंक मिलेगा।
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद, आपको अपनी परीक्षा और शिफ्ट का चयन करना होगा।
  • अपनी परीक्षा और शिफ्ट का चयन करने के बाद, उत्तर कुंजी पीडीएफ डाउनलोड करें।


Credit By Amar Ujala

Back to top button