यूपी – एक क्लिक में वाराणसी की चर्चित खबरेंः डीएम को अवमानना नोटिस, ज्ञानवापी में निगरानी अर्जी की सुनवाई 25 को – INA

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने वाराणसी के डीएम एस. राजलिंगम के खिलाफ अवमानना नोटिस जारी किया है। कोर्ट ने जवाबी हलफनामा तलब कर पूछा है कि बार-बार आदेश के बावजूद प्रधान कपरफोरवां से जुड़ी शिकायतों की जांच क्यों नहीं हो पाई। 

यह आदेश न्यायमूर्ति सलिल राय की अदालत ने आरटीआई कार्यकर्ता अनिल कुमार दुबे की अवमानना याचिका पर अधिवक्ता सुनील शर्मा को सुनकर दिया। मामला वाराणसी के कपरफोरवां में ग्राम पंचायत की ओर से कराए गए विकास कार्यों की जांच से जुड़ा है। 

याची ने तीन दिसंबर 2020 को डीएम से पूर्व प्रधान की ओर से कराए गए कार्यों को लेकर शिकायत की थी। आरोप लगाया था कि गांव के विकास कार्यों के तहत खड़ंजा बिछाने, नाली बनाने, पौधरोपण जैसे कामों में अनियमितता बरती गई है। याची ने अपराध अनुसंधान विभाग की टीम से जांच कराने की मांग की थी। सुनवाई न होने पर 2022 में हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था।

कहा था कि शासनादेश के अनुसार जांच की कार्रवाई एक माह में पूरी होनी चाहिए। कोर्ट ने डीएम को जांच करने का आदेश दिया था। फिर भी जांच नहीं की गई तो पहली अवमानना याचिका 2023 व दूसरी 2024 में दाखिल की गई। याची के अधिवक्ता ने कोर्ट को बताया कि बार-बार आदेश के बावजूद उसका अनुपालन नहीं किया जा रहा। कोर्ट ने प्रथम दृष्टया अवमानना का मामला पाते हुए वाराणसी के डीएम को अवमानना नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है।


ट्रैफिक पुलिस लाइन में अब लगेंगे 8 काउंटर
कमिश्नरेट के काशी जोन में ई-रिक्शा के संचालन कलर क्यूआर कोड आधारित चार प्रमुख रूट निर्धारित किए गए हैं। इसके मद्देनजर गत 10 सितंबर से ट्रैफिक पुलिस लाइन में ई-रिक्शा चालकों को क्यूआर कोड दिया जा रहा है। शनिवार से ई-रिक्शा चालकों को ट्रैफिक पुलिस लाइन में आठ काउंटर लगाकर क्यूआर कोड दिया जाएगा। 13 सितंबर तक 1100 ई-रिक्शा चालकों को क्यूआर कोड दिया गया है। 

पांच होटल, गेस्ट हाउस बंद करने के आदेश
एडीएम प्रोटोकाल प्रकाश चंद्र ने वाराणसी विकास प्राधिकरण, अग्निशमन विभाग, अन्य विभागों के मानक के विपरीत संचालित किए जाने पर पांच होटल, गेस्ट हाउस बंद करने के आदेश दिए हैं। न्यू सूर्योदय गेस्ट हाउस लक्ष्मणपुरा, श्री लक्ष्मी वाटिका विनायका नगवां, शिवपुर सेलिब्रेशन मैरिज लॉन, ओम मैरिज लॉन ओमनगर काॅलोनी सोयेपुर, समृद्धि मैरिज लॉन रिंग रोड, दान्दुपुर को बंद करने और ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के लिए पत्र भेजा है। 

कृति वाश्वेश्वर मामले की सुनवाई पांच को
सिविल जज जूनियर डिवीजन शुभी अग्रवाल की कोर्ट में कृति वाशेश्वर महादेव को पूरी तरह से मुक्त करने के एक वाद की सुनवाई हुई। प्रतिवादीगण अभी इस मामले में उपस्थित नहीं हुए हैं। इस वजह से इस मामले की अगली सुनवाई पांच अक्तूबर को होगी। 

मेरी मां को प्रताड़ित करते हैं बेटा-बेटी और पत्नी
भेलूपुर थाना क्षेत्र के सत्यम नगर कॉलोनी निवासी अरुण ओझा ने तहरीर देकर अपनी पत्नी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। तहरीर के अनुसार, अरुण की मां को उसकी पत्नी साधना, बेटा विवेक और बेटी अर्पिता प्रताड़ित करते हैं। एक ही घर में रहने के बावजूद अलग कमरे में रहकर खाना-पिना भी अलग कर लिया है। कहा कि मेरे न रहने पर वे लोग हिंसा करते रहते हैं। आरोप लगाया कि पहले भी कई बारि प्रार्थना पत्र दिए गए लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है।


ज्ञानवापी : निगरानी अर्जी की सुनवाई 25 को
एडीजे सप्तम अवधेश कुमार की कोर्ट में ज्ञानवापी में उर्स सहित अन्य धार्मिक आयोजनों की मांग संबंधी वाद में हिंदू पक्ष को पक्षकार बनाने के खिलाफ लंबित निगरानी अर्जी पर सुनवाई नहीं हो पाई। अब इस मामले में अगली सुनवाई 25 सितंबर को होगी। यह निगरानी अर्जी लोहता क्षेत्र के मुख्तार अहमद की ओर से दाखिल की गई है। 

डेंगू के दो नए मरीज मिले, पांच को नोटिस
जिले में मच्छरों के प्रकोप की वजह से डेंगू के नए-नए केस मिलते जा रहे हैं। शिवपुर और पांडेयपुर में 23 वर्षीय एक युवक, 27 वर्षीय एक युवती में संक्रमण की पुष्टि हुई है। लारवा मिलने पर 5 को नोटिस दिया गया है। अब आंकड़ा 37 पहुंच गया है। 

यूपी काॅलेज के हॉकी ग्राउंड में लगाया जाएगा एस्ट्रोटर्फ
शिवपुर मिनी स्टेडियम और यूपी कॉलेज के हॉकी ग्राउंड का विकास कार्य वीडीए कराएगा। इसके लिए वीडीए उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग ने यहां होने वाले विकास कार्य का विस्तृत प्लान अनुमानित लागत के साथ मातहतों से मांगा।

निरीक्षण के दौरान यूपी कॉलेज के प्रधानाचार्य ने वीडीए उपाध्यक्ष को बताया कि हॉकी ग्राउंड में एस्ट्रोटर्फ फ्लोरिंग, बोरिंग, स्प्रींकलर, बास्केटबॉल कोर्ट, चेंजिंग रूम, हॉकी कोर्ट के लिए नेट, क्रिकेट पिच के लिए नेट और अन्य सुविधाओं की जरूरत है। इस पर उपाध्यक्ष ने निर्माण विभाग से जुड़े आर्किटेक्ट को निर्देशित किया कि सभी आवश्यक कार्यों का विस्तृत प्लान अनुमानित लागत के साथ प्रस्तुत करें। ताकि निर्माण कराया जा सके।

शिवपुर के स्व. ओलंपियन विवेक सिंह मिनी स्टेडियम के निरीक्षण के दौरान वीडीए उपाध्यक्ष ने कई बिंदुओं के बारे में पूछताछ की। उन्होंने बताया कि स्टेडियम में बैठने के लिए बेंच, मिट्टी एवं लेवलिंग कार्य, बाउंड्रीवाल का जीर्णोद्वार, पवेलियम निर्माण, जल निकासी की व्यवस्था, मिनी नलकूप व रनिंग ट्रैक का निर्माण, बच्चों के लिए मिनी पार्क की व्यवस्था, स्टेडियम के चारों कोनों पर हाईमास्ट लाइट, योग स्थल का सुंदरीकरण आदि कार्य कराए जाएंगे। 

इससे यहां आने वाले खिलाड़ियों को हर प्रकार की सुविधाएं मिलेंगी। मौके पर वीडीए उपाध्यक्ष ने अधीक्षण अभियंता (निर्माण) को आवश्यक कार्यों को कराए जाने का इस्टीमेट तैयार करने की जिम्मेदारी दी।


13 घंटे की देरी से पहुंची नई दिल्ली माल्दा एक्सप्रेस 
नई दिल्ली से माल्दा जाने वाली 14004 नई दिल्ली माल्दा एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 13 घंटे की देरी से कैंट स्टेशन पहुंची। ट्रेन के घंटों की देरी से चलने के कारण यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। ट्रेन के बाबत यात्रियों को सही सूचना न मिल पाने के कारण उन्हें ज्यादा दिक्कत हुई। ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों ने बताया कि 139 पर उन्हें सूचना दी गई कि नई दिल्ली से माल्दा जाने वाली गाड़ी देरी से दिन में 3.40 बजे आ रही है। इस गाड़ी का समय सुबह 8.10 बजे है। सूचना पर यात्री दिन में स्टेशन पहुंच गये लेकिन ट्रेन का कहीं पता नहीं था। गाड़ी रात्रि 9.30 बजे स्टेशन आई। 

56 बेटिकट यात्रियों पर जुर्माना
मऊ-इंदारा रेलखंड पर बस रेड मजिस्ट्रेट चेकिंग अभियान में शुक्रवार को 56 बेटिकट यात्रियों से 45160 रुपये जुर्माना वसूला गया। सीनियर डीसीएम शेख रहमान के अनुसार वाराणसी रूट की ट्रेनों में चेकिंग अभियान चलाया गया। ब्यूरो

चोरी का आरोप लगाकर युवतियों की पिटाई
एक युवक ने मंडुवाडीह थाना क्षेत्र की दो युवतियों पर चोरी का आरोप लगाकर उन्हें मारापीटा। इसके बाद दोनों के कपड़े फाड़ डाला। मौके पर पहुंची मां ने अपनी दोनों बेटियों को बचाया। घटना बृहस्पतिवार की देर रात मंडुवाडीह गेट नंबर-5 की है। युवतियों की मां के अनुसार, किसी कारण से वह घर पर नहीं थी। पड़ोस का युवक देर रात उनके घर आया और उनकी 18 वर्षीय बेटी पर चोरी का आरोप लगाकर दुर्व्यवहार करने लगा। 


जमीन विवाद में दो पक्ष आमने-सामने, पुलिस तैनात
बेनीपुर गांव में शुक्रवार की सुबह जमीन विवाद को लेकर दो पक्ष आमने-सामने हो गए। सूचना पाकर एसीपी राजातालाब तीन थानों की फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। एक पक्ष से दो लोगों का शांतिभंग के आरोप में चालान करते हुए मौके पर फोर्स तैनात की गई है।  

मंडुवाडीह में चाकू के वार से युवक घायल
जलालीपट्टी की सोनी कुमारी बीती देर रात अपने लहूलुहान भाई चंदन राजभर के साथ मंडुवाडीह थाने पहुंची। आरोप लगाया कि एक पड़ोसी ने नारियल काटने वाले चाकू से चंदन के सिर पर हमला कर उसे लहूलुहान कर दिया। पुलिस ने शुक्रवार की सुबह थाने आने की बात कह कर दोनों को वापस लौटा दिया। 

चोरी के सामान के साथ दो गिरफ्तार
रामनगर के सूजाबाद में एक फर्म द्वारा रिटेलिंग वॉल निर्माण के लिए रखे गए सरिया को चोरी करते हुए दो युवकों को कर्मचारियों ने पकड़ लिया। फर्म के कर्मचारी अशोक सिंह की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ चोरी का केस दर्ज किया। 


लापता छात्रा सीतापुर से बरामद हुई
रवींद्रपुरी स्थित एक स्कूल में पढ़ने निकली 10वीं की छात्रा को दुर्गाकुंड चौकी की पुलिस ने सीतापुर से सकुशल बरामद कर लिया है। अखरी स्थित घर से वह बुधवार को स्कूल के लिए निकली और उसके बाद उसका कुछ पता नहीं चला। बुधवार को ही परिजनों ने दुर्गाकुंड पुलिस चौकी में शिकायत की। 

युवकों पर लाठी-डंडे से वार कर किया घायल, केस 
बड़ागांव के मठ ग्राम के पास मनबढ़ों ने भदोही से वाराणसी घूमने जा रहे दो युवकों की बाइक रोककर उन्हें लाठी-डंडे से मारपीट कर घायल कर दिया। घायल एक युवक ने चार नामजद और तीन अज्ञात के खिलाफ बड़ागांव थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। 

दो घरों से चोर समेट ले गए जेवर, नकदी 
वाराणसी के कपसेठी और शिवपुर थाना क्षेत्र स्थित दो मकानों से चोर जेवर और नकदी चुरा ले गए। कपसेठी थाना क्षेत्र के गैरहा गांव निवासी पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य नागेंद्र कुमार पटेल के घर में बृहस्पतिवार की रात बरामदे के रास्ते चोर घुसे और जेवर चुरा ले गए। वहीं, शिवपुर थाना क्षेत्र के भवानीपुर में इंडियन ऑयल से रिटायर्ड रविशंकर यादव के घर से चोर 35 हजार रुपये, 65 हजार रुपये की घड़ी, मोबाइल और बाइक की चाबी भी चुरा ले गए। 


चुराई हुई नौ बाइक के साथ दो गिरफ्तार
वाराणसी के लहरतारा स्थित पूर्वाेत्तर रेलवे के डीआरएम ऑफिस और शहर के अन्य स्थानों से चुराई हुई नौ बाइक के साथ दो आरोपियों को सिगरा थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान भुल्लनपुर में किराये पर रहने वाले और लखनऊ के काकोरी थाना के घुरघुरी तालाब, मोहन रोड निवासी रूपेश शुक्ला और पांडेयपुर के आशीष कुमार गुप्ता उर्फ सोनू के रूप में हुई है। 

बैग लूट में नगर निगम का कर्मचारी समेत दो गिरफ्तार
बैग लूट के दो आरोपियों को आदमपुर पुलिस ने जलालीपुरा क्षेत्र से गिरफ्तार किया। कब्जे से तमंचा और कारतूस भी बरामद हुआ। लूट में गिरफ्तार एक आरोपी नगर निगम का कर्मी भी निकला। आदमपुर थाना प्रभारी विरेंद्र सोनकर ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में नगर निगम का कर्मी प्रकाश पांडेय निवासी टिकरी व कज्जाकपुरा का रहने वाला रोहित कुमार उर्फ लड्डू है। 

मॉल की पार्किंग में मनबढ़ों ने पीटा
वाराणसी के छावनी क्षेत्र स्थित मॉल की कार पार्किंग में मनबढ़ों ने युवक को पीट दिया। पीड़ित ने कैंट थाने में मुकदमा दर्ज कराया। पीड़ित विजय कुमार गुप्ता के अनुसार वह अपने मित्रों के साथ चार पहिया वाहन से मूवी देखने आए थे। 


अब ट्रेन मैनेजर खीचेंगे ट्राॅली बैग, लाइन बाॅक्स व्यवस्था होगी खत्म
ड्यूटी के दौरान ट्रेन मैनेजर (गार्ड) को ट्राॅली बैग खींचना पड़ेगा। रेलवे ने बॉक्स लाइन व्यवस्था को समाप्त करने का निर्णय लिया है। इससे ट्रेन मैनेजरों में काफी आक्रोश है। आल इंडिया गार्ड काउंसिल ने राष्ट्रव्यापी आंदोलन का एलान कर दिया है। कैंट समेत अन्य स्टेशनों पर ट्रेन मैनेजरों का विरोध प्रदर्शन भी जारी है।

ट्रेन मैनेजरों के अनुसार नई व्यवस्था से सिर्फ परेशानी होगी। कैंट स्टेशन पर लगभग 150 गार्ड हैं। आल इंडिया गार्ड्स काउंसिल वाराणसी शाखा के अध्यक्ष रामअजोर यादव ने बताया कि रनिंग स्टाफ को दिए जाने वाले सामान में करीब 10 पटाखे, 80 ग्राम विस्फोटक होता है। 

सत्याग्रह में उपवास पर बैठे कार्यकर्ता
सर्व सेवा संघ के राजघाट परिसर को मुक्त कराने और जमींदोज भवनों के पुनर्निर्माण के लिए तीसरे दिन भी सत्याग्रह जारी रहा। सर्व सेवा संघ के बाहर सुबह 6 बजे सर्व धर्म प्रार्थना के साथ शुरू सत्याग्रह में ओडिशा के ढेंकनाल जिले के सर्वोदय कार्यकर्ता अंतर्यामी बरल उपवास पर बैठे।  


ढेरहीं के टोल प्लाजा ने मोड़ दी सिटी बसों की राह
वाराणसी-आजमगढ़ रूट पर स्थित ढेरहीं में खुले टोल प्लाजा के चलते सिटी बसों की राह ही बदल गई। सिटी बसें धरसौना से घूमकर केराकत जा रही हैं। ऐसे में बलिरामगंज, दानगंज, चंदवक, खुज्ही मोड़ के यात्रियों को सड़क पर ही इंतजार करना पड़ रहा है।

वाराणसी-केराकत रूट की कैंट व काशी डिपो की 16 बसें प्रभावित हैं। इस मार्ग पर प्रतिदिन 700 से 900 यात्री और माह में लगभग 22000 यात्री सफर करते हैं। वाराणसी सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड के अधिकारियों ने बताया कि बसें यदि टोल से गुजरेंगी तो किराया बढ़ाना पड़ेगा।  

एयरपोर्ट के अफसर की कार क्षतिग्रस्त की 
लालपुर पांडेयपुर थाने के समीप बीती रात जाम का कारण बनी स्कॉर्पियो को किनारे के लिए कहना बाबतपुर एयरपोर्ट के एक अफसर को महंगा पड़ा। स्कॉर्पियो सवार मनबढ़ों ने एयरपोर्ट के अफसर की कार क्षतिग्रस्त कर दी। सरेराह हुए उत्पात के कारण पांडेयपुर-पहड़िया मार्ग पर जाम लग गया था। 

एनआईएफटी को मिली जमीन 
वीडीए उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग ने लालपुर आवासीय योजना का निरीक्षण किया। यहां पर एनआईएफटी को आवंंटित 7.5 एकड़ जमीन और उसकी कीमत बीएसएनएल को हस्तांरित की गई है। इससे फेज वन के आवंटियों को सुविधा होगी। 


सारनाथ में अवैध निर्माण सील 
सारनाथ वार्ड में मनोज चौरसिया की ओर से सारंग तालाब के समीप अवैध निर्माण कराया जा रहा था। इसकी जानकारी मिलने पर वीडीए के जोनल अधिकारी संजीव कुमार, अवर अभियंता जय प्रकाश गुप्ता ने अवैध निर्माण सील कर पुलिस अभिरक्षा में दिया। 

नगर निगम चलाएगा 155 घंटे का सफाई अभियान  
पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर 17 सितंबर को पूरे शहर में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम मनाया जाएगा। इसी सिलसिले में नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने बैठक भी की। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी की जयंती पर 155 घंटे का अभियान चलाया जाएगा। अभियान 26 सितंबर से 02 अक्तूबर तक चलेगा।  

महाकुंभ के दौरान सुरक्षित सफर करेंगे यात्री
महाकुंभ के दौरान ट्रेनों में यात्रियों की सुरक्षा-व्यवस्था तगड़ी रहेगी। रेलवे ट्रैक के किनारे मलिन बस्तियों और रेल अपराधियों पर विशेष निगरानी होगी। ये बातें जीआरपी प्रयागराज के एसपी अभिषेक यादव ने शुक्रवार को कैंट जीआरपी थाने के निरीक्षण के दौरान पत्रकारों से कहीं। उन्होंने बताया कि महाकुंभ को लेकर तैयारियां चल रही हैं। कानपुर जैसी घटना नहीं होने पाए, इसके लिए खास रणनीति बनाई जा रही है। 

डीआरएम करेंगे राजभाषा पखवाड़ा का शुभारंभ
हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में मंडल रेल प्रबंधक की अध्यक्षता और राजभाषा अधिकारी के नेतृत्व में मंडल में 18 से 27 सितंबर तक राजभाषा पखवाड़ा मनाया जाएगा। पूर्वोत्तर रेलवे मंडल कार्यालय के भारतेन्दु सभाकक्ष में डीआरएम विनीत कुमार श्रीवास्तव शुभारंभ करेंगे। 


आजीविका समागम में विकास पर चर्चा
वाराणसी के रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में होने वाले तीन दिवसीय आजीविका समागम के दूसरे दिन विकास और विपणन पर चर्चा की गई। राहुल अग्रवाल और डाॅ. ओपी सिंह ने लखपति दीदियों के हैंडहोल्डिंग की आवश्यकता पर जोर दिया। स्वाति शर्मा ने मिशन के लक्ष्य की पूर्ति के लिए बैंक के संवेदीकरण की बात कही। 

मकान खाली करने को लेकर मां-बाप को पीटा
सारनाथ के तीसरिया इलाके में बेटे ने मकान खाली करने को लेकर अपने मां-बाप की पिटाई की। इसके साथ ही घर से उनका सामान बाहर फेंक दिया। पीड़ित पिता ने सारनाथ थाने में घटना के संबंध में तहरीर दी है। तीसरिया निवासी भुक्तभोगी ने बताया कि उनका बेटा सरकारी कर्मचारी है। इस समय वह घर आया है। घर खाली करने के लिए बेटे ने उन्हें और उनकी पत्नी को मारापीटा। 

जीएसटी के जोनल कार्यालय चेतगंज में सत्याग्रह प्रदर्शन 
उत्तर प्रदेश टैक्स बार एसोसिएशन के आह्वान पर टैक्स अधिवक्ताओं ने प्रथम अपील बहिष्कार के क्रम में जीएसटी के जोनल कार्यालय चेतगंज में सत्याग्रह प्रदर्शन किया। इस बीच एडिशनल कमिश्नर ग्रेड-1 को पत्रक सौंपा। सेल्स टैक्स बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रमोद राम त्रिपाठी ने बताया कि एडिशनल कमिश्नर ग्रेड-1 डीएन सिंह ने प्रथम अपील में प्रशासनिक हस्तक्षेप से इनकार करते हुए यह आश्वासन दिया कि अपील में वादों का निस्तारण नोटिस की तामिली जीएसटी अधिनियम के तहत होगी। 


महिलाओं का स्वास्थ्य समाज की संवृद्धि की कुंजी
केंद्रीय संचार ब्यूरो, सूचना और प्रसारण मंत्रालय की ओर से राजकीय बालिका इंटर काॅलेज में पोषण माह पर जन जागरूकता कार्यक्रम हुआ। इसके मुख्य अतिथि एमएलसी धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि महिलाओं का स्वास्थ्य ही समाज की संवृद्धि की कुंजी है। जब महिलाएं स्वस्थ रहेंगी, तब वे अपनी सभी भूमिकाओं में सशक्त होकर परिवार और राष्ट्र को सशक्त बनाएंगी। 

कार्यक्रम में छात्राओं के बीच प्रश्नोत्तरी, रंगोली, पोस्टर पेंटिंग और मेंहदी लगाने की प्रतियोगिता हुई। इसके 25 विजेताओं को पुरस्कार एवं प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। 

200 कैमरों की मदद से किशोर बरामद
श्री काशी विश्वनाथ धाम से गत 8 सितंबर को लापता हुआ हैदराबाद निवासी 15 वर्षीय निखिल गाजीपुर रेलवे स्टेशन परिसर के पीछे से बरामद किया निखिल मानसिक रूप से स्वस्थ नहीं है। 200 से ज्यादा सीसी कैमरों की फुटेज खंगाली गई। 

आरोपी पति को अग्रिम जमानत
दहेज उत्पीड़न, तीन बार गर्भपात कराने और मारपीट के मामले में आरोपी पति को अग्रिम जमानत मिल गई। जिला जज संजीव पांडेय की अदालत ने चंदौली निवासी ईपीएफओ कमिश्नर अजय कुमार सिंह को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जाने की दशा में 50-50 हजार की दो जमानतें और बंधपत्र देने पर रिहा करने का आदेश दिया। 


नदेसर और पांडेयपुर में अतिक्रमण पर चला अभियान
कैंट एसीपी विदुष सक्सेना के नेतृत्व में नदेसर स्थित चौराहे सहित पांडेयपुर चौराहे के पास अतिक्रमण करने वालों पर कार्यवाही की गई। नदेसर और पांडेयपुर चौराहे पर सड़क पर खड़ी छह से अधिक चार पहिया वाहनों में विल लाक लगाया गया। एसीपी ने चेताया कि वाहन सड़क पर खड़ा मिला तो सीज होगी। 

आज टोल बंद नहीं हुआ तो कल होगा आंदोलन
चोलापुर के बलरामगंज, ढेरही में टोल प्लाजा के विरोध में किसान नेताओं ने अजीत सिंह के नेतृत्व में पुलिस आयुक्त को पत्रक सौंपा। इस दौरान किसान नेताओं ने कहा कि 14 सितंबर को टोल बंद नहीं हुआ तो 15 सितंबर को किसान आंदोलन करेंगे। 

राजघाट तक बसों को न जाने देने पर जताया विरोध
काशी तीर्थयात्रा व्यापार मंडल भैंसासुर घाट के महिला, पुरुषों ने कचहरी स्थित एडिशनल सीपी कार्यालय में ज्ञापन सौंपा। भैंसासुर घाट राजघाट के पास तीर्थयात्री बसों के ठहराव को दुबारा शुरू करने की मांग की। ज्ञापन सौंपने वालों में बालाजी राव, दुर्गा मांझी, कल्लू मांझी, पप्पू साहनी, आदि रहे। 


महिला अधिवक्ताओं के कमरे का ताला टूटा, नाराजगी 
दी तहसील बार एसोसिएशन, राजातालाब की महिला अधिवक्ताओं ने नाराजगी जताई। महिला अधिवक्ता प्रीति सिंह ने कहा कि कमरे का ताला टूटा है, इसकी जानकारी पदाधिकारियों को दी गई, लेकिन कुछ नहीं हुआ। 

अपहरण, लूट के मामले में मुकदमा दर्ज करने का आदेश 
न्यायिक मजिस्ट्रेट (द्वितीय) जयति की अदालत ने लूट, मारपीट अपहरण करने के मामले में अदालत ने सात नामजद व तीन अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विवेचना करने का आदेश सारनाथ थाने की पुलिस को दिया है।  

एस्केलेटर में फंसी महिला की साड़ी
कैंट स्टेशन के मुख्य भवन में लगे एस्केलेटर से बीती रात प्लेटफाॅर्म पर जाने के लिए चढ़ते वक्त एक महिला की साड़ी सीड़ियों में फंस गई। इस दौरान महिला के शोर मचाने पर चंद मिनट में एस्केलेटर को रोक दिया गया। 

बाल रंग मंडल के अध्यक्ष बने सलीम राजा
बच्चों की सांस्कृतिक और सामाजिक संस्था बाल रंगमंडल का चुनाव पिछले दिनों किया गया। इसमें संरक्षक के पद पर डॉ. सुनील साह, अशोक आनंद और मुख्तार अहमद को चुना गया। अध्यक्ष पद पर सलीम राजा, उपाध्यक्ष डॉ. इशरत जहां, महासचिव डॉ. प्रभाष झा, कोषाध्यक्ष प्रतिमा सिन्हा और सहसचिव स्वस्ती श्रीवास्तव को चुना गया है। अध्यक्ष सलीम राजा ने बताया कि जल्द ही बाल रंगमंडल के कार्यक्रमों की घोषणा की जाएगी। 


साहित्य अकादमी ने प्रियंका को किया सम्मानित
प्रयागराज महाकुंभ के तहत लखनऊ में आयोजित कवि कुंभ में साहित्यकार प्रियंका अग्निहोत्री गीत को सम्मानित किया गया। संस्कृति विभाग और हिंदी साहित्य अकादमी की ओर से आयोजित कार्यक्रम में प्रियंका का सम्मान हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने किया। प्रियंका को सम्मान शील्ड और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। इस दौरान कवि सौरभ सुमन, कवियित्री अनामिका जैन अंबर, कवि डॉ. हरिओम पंवार, गीतकार संतोष आनंद मौजूद रहे। 

मंत्री ने बाला प्रीतम भवन का किया उद्घाटन
राज्यमंत्री रवींद्र जायसवाल ने गुरुनानक खालसा इंटर कॉलेज में बाला प्रीतम सभा भवन का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि यह विद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रहा है। बच्चियों में भारतीय संस्कार दे रहा है। विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने विद्यालय के विकास व शिक्षा की सराहना की। विद्यालय की डायरेक्टर जगजीत कौर ने नए भवन के बारे में बताया। स्वागत विद्यालय कमेटी के चेयरमैन परमजीत सिंह अहलुवालिया, कार्यवाहक प्रधानाचार्या सुमेधा व धन्यवाद ज्ञान गुरुनानक इंग्लिश मिडियम स्कूल की प्रधानाध्यापिका नीलू कौर ने किया। 

महालक्ष्मी मंदिर परिसर में बनेगा ओपन जिम
खेल को बढ़वा देने के लिए ईश्वरगंगी वार्ड के महालक्ष्मी मंदिर परिसर स्थित अखाड़े में ओपन जिम बनेगा। ये घोषणा शहर दक्षिणी के भाजपा विधायक डॉ. नीलकंठ तिवारी ने शुक्रवार दोपहर एक पौधा मां के नाम अभियान के 71वें दिन पौधरोपण करते हुए की।

इस दौरान उन्होंने क्षेत्र की गलियों में भ्रमण कर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कई गलियों में गंदगी व कूड़े का ढेर होने पर नाराजगी जताई। इस मौके पर आलोक शुक्ला, संदीप चौरसिया आदि माैजूद रहे। 


झोपड़ी से की थी शिक्षण संस्थान की शुरुआत
जयप्रकाश महाविद्यालय उमरहां में जय प्रकाश सिंह की 21वीं पुण्यतिथि पर प्रबंधक डॉ. शिव प्रकाश सिंह ने बताया कि जयप्रकाश सिंह ने पैतृक निवास मारुफपुर में छोटी सी झोपड़ी से शिक्षण संस्थान की शुरुआत की। उन्होंने 1995 में जटाधारी प्राइमरी स्कूल के बाद जटाधारी इंटर काॅलेज की स्थापना की। उनका उद्देश्य गांव और आसपास के लोगों के लिए कम खर्च में बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराना था। सत्यनारायण प्रसाद ने उमरहां में जयप्रकाश महाविद्यालय की स्थापना की। इस मौके पर प्राचार्य डॉ. विनय श्रीवास्तव, डॉ. राजमन प्रसाद, अनिल कुमार, डॉ. गंभीर सिंह, डॉ. राजकुमारी आदि उपस्थित रहीं। 

नैतिकता के मोर्चे पर है लोकतंत्र का संकट 
बीएचयू के सामाजिक विज्ञान संकाय के राजनीति विज्ञान विभाग में विशेष व्याख्यान हुआ। मुख्य वक्ता राज्यसभा फेलो रवि रंजन ने ‘संसदीय लोकतंत्र पर डिकोडिंग डिस्कोर्स’ शीर्षक पर व्याख्यान दिया। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र का संकट ज्यादातर नैतिक और नैतिकता के मोर्चे पर है। यह महज चुनाव तक सीमित नहीं है। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी लोकतंत्र को संरचनात्मक सीमाओं से दूर रखना चाहते थे। 

यूपी बोर्ड के फॉर्म भरने की तिथि 20 तक बढ़ी
माध्यमिक शिक्षा परिषद ने यूपी 10वीं व 12वीं के फॉर्म भरने और कक्षा नौ व 11 के पंजीकरण की तिथि दूसरी बार बढ़ा दी है। अब फॉर्म 20 सितंबर तक 100 रुपये विलंब शुल्क के साथ भरे जाएंगे। 


पूजन विधि जानू नहीं, नहीं जानू आह्वान विसर्जन भी
पूजन विधि जानू नहीं, नहीं जानू आह्वान विसर्जन भी क्षमा करो भगवान… के उद्गार जैन श्रद्धालुओं ने भगवान महावीर के सामने व्यक्त किए। पर्यूषण पर्व के छठवें दिन भक्त जनों ने सामूहिक रूप से प्रभु का पूजन किया। 

जैन समाज के उपाध्यक्ष राकेश जैन ने बताया कि काशी के जैन मंदिरों में धूमधाम से पूजा अनुष्ठान हो रहे हैं। ग्वाल दास साहू लेन स्थित पंचायती जैन मंदिर में धूप दशमी पर प्रथम कलश पूजन और वृहद शांति धारा विपुल कुमार जैन ने सपरिवार किया। इस अवसर पर जैन समाज के अध्यक्ष ऋषभ चंद जैन, प्रधानमंत्री प्रदीप चंद जैन, विनोद जैन, संजय जैन, ललित जैन पोद्दार, मनोज जैन, प्रमोद बागड़ा, मंत्री सौमित्र जैन उपस्थित थे। 

लाटभैरव के भाल पर 15 को तिलक, 17 को निकलेगी बरात
काशी के न्यायाधीश अनादिकालेश्वर बाबा श्री लाटभैरव के भाल पर 15 सितंबर को तिलक सजेगा। इसी के साथ तीन दिवसीय वैवाहिक कार्यक्रम की शुरुआत हो जाएगी। 17 सितंबर को बाबा की बरात निकलेगी।

श्री कपाल भैरव व लाट भैरव प्रबंधक समिति के मीडिया प्रभारी शिवम अग्रहरि ने बताया कि तिलक शोभायात्रा शाम पांच बजे कज्जाकपुरा स्थित मंदिर प्रांगण से विशेश्वरगंज सब्जी मंडी स्थित मां शीतला माता मंदिर के लिए प्रस्थान करेगी। 17 सितंबर को दोपहर तीन बजे बरात निकलेगी। 18 सितंबर को बाबा को खिचड़ी का भोग अर्पित किया जाएगा। 

15 सितंबर को शुरू होगी चित्रकूट की रामलीला
विश्वप्रसिद्ध श्री चित्रकूट रामलीला की ओर से होने वाली रामलीला 15 सितंबर से शुरू हो रही है। वामन जन्म, समुद्र मंथन और आकाशवाणी की लीला के साथ रामलीला का श्रीगणेश होगा। रामलीला शाम पांच बजे धूपचंडी स्थित चित्रकूट रामलीला मैदान और चित्रकूट तालाब पर होगी। यह जानकारी लीला व्यवस्थापक पं. मुकुंद उपाध्याय ने दी। 


बीएचयू कृषि के 50 छात्रों ने इरी की जानीं गतिविधियां
अंतरराष्ट्रीय चावल अनुसंधान संस्थान के दक्षिण एशिया क्षेत्रीय केंद्र (आइसार्क) में शुक्रवार को बीएचयू के कृषि विज्ञान संस्थान के 50 छात्रों ने शैक्षिक भ्रमण किया। जेनेटिक्स एंड प्लांट ब्रीडिंग विभाग के एमएससी प्लांट बायोटेक्नोलॉजी के छात्रों को इरी में हो रहे शोध और नवाचार के बारे में बताया गया। इरी एजुकेशन की प्रमुख डॉ. अनिलिन मनींगास ने बताया कि संस्थान शिक्षा और ज्ञान हस्तांतरण के क्षेत्र में भी कार्य कर रहा है। छात्र-छात्राओं ने आइसार्क की अत्याधुनिक प्रयोगशालाओं को भी देखा। वे स्पीड ब्रीडिंग शोध के बारे में जानकर प्रभावित हुए। 

माध्यमिक के विद्यार्थी करेंगे प्रदेश भ्रमण
राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के कक्षा नौ से 12 तक के विद्यार्थी प्रदेश के उच्च शिक्षण संस्थानों का भ्रमण करेंगे। डीआईओएस अवध किशोर सिंह ने बताया कि 8986 विद्यार्थी इस यात्रा पर जाएंगे। 20 सितंबर तक विद्यार्थियों के अभिभावकों से सहमति ली जाएगी। 30 सितंबर तक यात्रा की स्वीकृति प्रदान की जाएगी। इसके बाद यात्रा शुरू हो जाएगी, जो 30 नवंबर तक चलेगी। इसका शुल्क 500 रुपये है। 


मातृभाषा अपनी मां को भूलने नहीं देती
निज भाषा उन्नति अहै, सब उन्नति को मूल, बिन निज भाषा ज्ञान के, मिटत न हिय के सूल…। अर्थात मातृभाषा की उन्नति बिना किसी भी समाज की तरक्की संभव नहीं है। अपनी भाषा के ज्ञान के बिना मन की पीड़ा को दूर करना भी मुश्किल है। मातृ भाषा अपनी मां को नहीं भूलने देती है। ये विचार साहित्य संस्कृति संकाय के प्रमुख प्रो. दिनेश कुमार गर्ग ने व्यक्त किए। 

वह संस्कृत विश्वविद्यालय में हिंदी दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे। डॉ. विद्या कुमारी चंद्रा ने कहा कि हिंदी भाषा हमारी राजभाषा के रूप में विश्व पटल पर प्रतिष्ठित है। हधन्यवाद ज्ञापन डॉ. प्रेम कुमार सिन्हा, संचालन डॉ. सुमिता कुमारी ने किया। इस दौरान डाॅ. सोहन कुमार, डाॅ. मोहम्मद सलीम, डाॅ. आशुतोष कुमार, सत्यजीत तिवारी, आनंद कुमार झा उपस्थित रहे। 

शिक्षा संकाय में उत्साह से मनाया हिंदी दिवस 
बीएचयू के शिक्षा संकाय में हिंदी दिवस की पूर्व संध्या पर ‘हिंदी नवोन्मेष 2024’ धूमधाम से मनाया गया। संकाय प्रमुख प्रो. अंजलि वाजपेयी की उपस्थिति में बीएड के प्रशिक्षुओं ने विभिन्न गतिविधियां प्रस्तुत की। नीरज प्रजापति ने कविता और ‘हिंदी है हम’ समूह गान प्रस्तुत किया। संचालन डॉ. छाया सोनी ने किया। कार्यक्रम के दौरान प्रो. नागेंद्र कुमार, प्रो. संजय सोनकर, डॉ. आरती आदि मौजूद रहे। 


Credit By Amar Ujala

Back to top button