यूपी – UP Board: परीक्षा में शामिल होने का एक और मौका, 20 सितंबर तक बढ़ाई पंजीकरण की अंतिम तिथि – INA

विलंब शुल्क के साथ यूपी बोर्ड की परीक्षा में शामिल होने के लिए परीक्षार्थियों के पास एक और मौका है। माध्यमिक शिक्षा परिषद ने विलंब शुल्क के साथ पंजीकरण की अंतिम तिथि 5 सितंबर से बढ़ाकर 20 सितंबर कर दी है। इसी तरह बोर्ड ने कक्षा नौ व 11 वीं के अग्रिम पंजीकरण संबंधी तिथियों में भी बदलाव किया है। 

हाथरस के जिला विद्यालय निरीक्षक संत प्रकाश ने जिले के सभी राजकीय,अशासकीय सहायता प्राप्त व मान्यता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को जारी किया है। जारी आदेश में उन्होंने कहा है कि कक्षा नौ व 11 व परीक्षा वर्ष 2025 के कक्षा दस व 12 के ऑनलाइन अग्रिम पंजीकरण की पूर्व निर्धारित तिथियों में परिवर्तन किया गया है। 

शासन के नवीन आदेश के अनुसार कक्षा नौ व 11 में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के अग्रिम पंजीकरण शुल्क 50 रूपये के साथ प्रति विद्यार्थी की दर से चालान के माध्यम से कोषागार में जमा करने व पंजीकरण शुल्क की सूचना व विद्यार्थियों के शैक्षिक विवरण ऑनलाइन अपलोड करने की अंतिम तिथि 10 सितंबर से बढ़ाकर 20 सितंबर तक कर दी गई है । 

इसी तरह वेबसाइट पर अपलोड किए गए विद्यर्थियों के विवरण की जांच की अवधि 11 सितंबर से बढ़ाकर 13 सितंबर तक कर 21 सितंबर कर दी गई है। वहीं, ऑनलाइन अपलोड किए गए विद्यार्थियों के विवरणों में जांच के बाद संशोधन की अवधि 14 सितंबर से 20 सितंबर से बढ़ाकर 21 सितंबर से 23 सितंबर कर दिया गया है। 

विद्यार्थियों की नामावली डीआईओएस कार्यालय में जमा करने के लिए अंतिम तिथि 30 सितंबर से बढ़ाकर 24 पांच अक्तूबर कर दी गई है। विलंब शुल्क के साथ परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि जमा करने की अंतिम तिथि पांच सितंबर से बढ़ाकर 23 सितंबर कर दी गई है। विद्यार्थियों के विवरण अपडेशन की अंतिम तिथि छह सितंबर से बढ़ाकर 26 सितंबर कर दी गई है।


Credit By Amar Ujala

Back to top button