यूपी – Kanpur: बुढ़वा मंगल पर पनकी मंदिर में तैनात होंगे 500 पुलिसकर्मी, लाखों लोग दर्शन के लिए पहुंचेंगे – INA
कानपुर में बुढ़वा मंगल पर पनकी में पंचमुखी हनुमान जी दर्शनों के लिए शहर ही नहीं आसपास के जिलों के लाखों लोग दर्शन के लिए पनकी धाम पहुंचते हैं। इसी को देखते हुए मंदिर और भक्तों की सुरक्षा के लिए पांच सौ पुलिसकर्मियों को मंदिर और आसपास तैनात किया जाएगा। इसके साथ ही अन्य मंदिरों में भी सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त रहेंगे।
बता दें, पनकी मंदिर में सोमवार रात 12 बजे पंचमुखी हनुमान का श्रृंगार होगा। रात 12:30 बजे से एक बजे तक पूजन होगा। महंत श्रीकृष्ण दास और जितेंद्र दास संयुक्त रूप से आरती करेंगे। एक बजे दर्शन के लिए मंदिर के पट खोल दिए जाएंगे। पट मंगलवार रात 12 बजे तक खुले रहेंगे। डीसीपी पश्चिम राजेश कुमार सिंह ने बुढ़वा मंगल को देखते हुए रविवार को यातायात प्रबंधन, पार्किंग, श्रद्धालुओं के आवागमन मार्गों का जायजा लिया।