खबर शहर , Agra News: बिना पंजीकरण के संचालित क्लीनिक सील – INA
सहावर। कस्बे में अवैध तरीके से बना पंजीकरण के अस्पताल का संचालन किए जाने की शिकायत मिलने पर एसडीएम ने उसे गंभीरता से लिया। रविवार को उपजिलाधिकारी कोमल पंवार माैके पर पहुंचकर तीन अस्पतालों की जांच किए। इस दौरान बिना पंजीकरण के संचालित अस्पताल को उन्होंने सील करने का आदेश दिया। इस पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने क्लीनिक को सील कर दिया।
रविवार को उपजिलाधिकारी कोमल पंवार ने सीएचसी प्रभारी डॉ. मशकूर आलम के साथ अवंतीबाई नगर रोड पर संचालित क्लीनिकों की जांच किए। इस दौरान बिना पंजीकरण के संचालित अस्पताल मिला। जिसका संचालन सगफ खान की तरफ से किया जा रहा था। यहां डी-फार्मा डिप्लोमा धारक कर्मी कार्य कर रहा था।
मांगे जाने पर कर्मी पंजीकरण का कागजात उपलब्ध नहीं करा सका। इस पर उपजिलाधिकारी ने क्लीनीक को सील करा दिया। एक अन्य क्लीनिक पर चेकिंग की लेकिन यहां महिला संचालक नहीं मिली। गांव जमालपुर पर संचालित क्लीनिक पर जिस डॉक्टर का नाम था, बताया गया कि वह कभी यहां आती ही नहीं हैं। इस पर उन्होंने क्लीनिक संचालक को नोटिस देने की कार्रवाई की। उपजिलाधिकारी ने बताया कि अवैध क्लीनिक की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई है।