यूपी – यूपी का मौसम: बंगाल की खाड़ी में बने दबाव से बदलेगा मौसम, इन जिलों में चलेंगी तेज हवाएं, होगी बारिश – INA

बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव क्षेत्र के असर से अगले दो से तीन दिन राजधानी समेत प्रदेश के अधिकांश हिस्से में मौसम प्रभावित रहने वाला है। यह प्रभाव दो से तीन दिन तक रह सकता है। मौसम विभाग की ओर से मंगलवार को मध्य प्रदेश से सटे दक्षिणी जिलों जैसे चित्रकूट, मिर्जापुर, सोनभद्र, प्रयागराज आदि के साथ ही पूर्वी यूपी के विभिन्न इलाकों  में  गरज चमक के साथ अच्छी बारिश की संभावना जताई गई है। वहीं प्रदेश के अधिकांश इलाकों में  सोमवार से मंगलवार के बीच 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की आशंका है।

फिर बदलेगा मौसम 


मौसम वैज्ञानिक एम दानिश के अनुसार राजधानी  में भी  फिर से मौसम में बदलाव की आहट है। सोमवार की शाम से लखनऊ में 20 से 30 किलोमीटर प्रति  घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की आशंका और अगले दो से तीन दिन विभिन्न इलाकों में कहीं कहीं छिटपुट  और कहीं माध्यम बारिश का पूर्वानुमान है। उन्होंने बताया कि उत्तर -पूर्व बंगाल की खाड़ी से उठा चक्रवाती तूफान यागी का यूपी पर कोई खास असर नहीं पड़ने वाला।

इन जिलों में होगा वज्रपात


मौसम विभाग ने सोमवार और मंगलवार को दक्षिणी यूपी के सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर के साथ ही पूर्वी यूपी के  गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया और आसपास के इलाकों में गरज चमक के साथ वज्रपात की चेतावनी भी जारी की है।


Credit By Amar Ujala

Back to top button