देश – Haryana Election: हरियाणा में BJP और कांग्रेस को राहत, दोनों दलों के 10 बागियों ने वापस लिया नामांकन #INA
Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव के मतदान से पहले बीजेपी और कांग्रेस को बड़ी राहत मिली है. दरअसल, दिनों पार्टियों के 10 बागियों ने नामांकन वापस ले लिया है. बता दें कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख 16 सितंबर यानी सोमवार थी. सोमवार को कांग्रेस और बीजेपी के कुल 10 बागी उम्मीदवारों ने अपना नाम वापस ले लिया. जिससे बीजेपी और कांग्रेस दोनों दलों को बड़ी राहत मिली है.
बागियों को बनाने में इन नेताओं ने निभाई मुख्य भूमिका
बता दें कि इससे पहले दोनों ही पार्टियों ने अपने बागी उम्मीदवारों को मनाने की कोशिश की, जिसमें उन्हें काफी हद तक सफलता भी मिल गई. बीजेपी की ओर से हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और हरियाणा में पार्टी के सह प्रभारी बिप्लव देब ने पार्टी के शीर्ष नेताओं के साथ मिलकर बागियों को मनाने के लिए अभियान चलाया. जबकि कांग्रेस की ओर से पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और उनके सांसद बेटे दीपेंद्र हुड्डा ने बागियों की नाराजगी दूर करने की कोशिश की. बावजूद इसके कई बागियों ने नामांकन वापस नहीं लिया और वे अभी भी चुनावी मैदान में डटे हुए हैं.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.