खबर शहर , Banda: बैंक में जमा बाबा के 23 लाख की रकम को अन्य खातों में ट्रांसफर कर पौत्र लापता – INA

अपने बाबा के खाते से 23 लाख रुपये की रकम पौत्र ने अलग-अलग खातों में ट्रांसफर कर दी। जब घरवालों को पता चला तो वह घर से लापता हो गया। बाबा ने आशंका जताई है कि कुछ युवकों ने उसके पौत्र को बरगलाकर या रकम को दोगुना करने का झांसा देकर उनके खाते से रुपया निकाला है। उन्होंने पांच-छह अज्ञात युवकों के खिलाफ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पूरे मामले की विवेचना शहर कोतवाली पुलिस कर रही है। बाबा का कहना है पौत्र के मिलने पर ही इस बात का खुलासा हो पाएगा कि इसके पीछे की वजह क्या रही है।

शहर कोतवाली क्षेत्र के क्योटरा मोहल्ला निवासी रामकृपाल वर्ष 2020 में दरोगा पद से रिटायर हुए हैं। उन्होंने कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि उनके तीन बेटे रामऔतार, रामफल और कमलेश है। सबसे बड़े पुत्र रामऔतार का बेटा 16 वर्षीय डीएवी इंटर कॉलेज में 12वीं का छात्र है।


उनके पौत्र ने अपने मोबाइल में गूगल एप डाउनलोड कर उनके खाते से 23 लाख रुपये निकाल लिए। जब उससे पूछा तो वह 14 सितंबर से लापता हो गया है। उन्होंने तहरीर में यह भी बताया कि वह अगले दिन एसबीआई ब्रांच कचहरी गए वहां बैंक का स्टेटमेेंट निकाला तो जानकारी हुई कि दो जुलाई से 12 सितंबर तक अलग-अलग खातों में 23 लाख रुपये ट्रांसफर किए गए हैं। उन्होंने स्टेटमेंट को पुलिस के हवाले किया है।
 


उनका कहना है कि यह खाते छह लोगों के हैं। उन्होंने ही उनके पौत्र को बरगलाकर यह पैसा निकाला है। पूरे प्रकरण में शहर कोतवाल पंकज सिंह ने बताया कि छात्र का मोबाइल बंद चल रहा है। उसके दोनों नंबरों को सर्विलांस में लगाया गया है। उसकी खोजबीन के लिए टीम गठित की गई है। लोकेशन ट्रेस की जा रही है। जल्द ही उसे बरामद किया जाएगा।
 


Credit By Amar Ujala

Back to top button