यूपी – Bareilly News: शहर का माहौल बिगाड़ने की कोशिश, दूसरे समुदाय के लोगों ने ठेले हटवाए, मारपीट का आरोप – INA

बरेली में ईद मिलादुन्नबी पर अंजुमन जुलूस नहीं निकलने की कसक में अब कुछ खुराफाती शहर का माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं। मंगलवार को शाम के वक्त कामगारों से मारपीट कर उनके ठेले हटवाए तो गुस्साए लोगों ने जगतपुर चौकी का घेराव किया। पुलिस ने लोगों को समझाकर माहौल शांत कराया। मामला दर्ज कर कुछ खुराफातियों को हिरासत में भी लिया गया है।

जुलूस न निकलने की खुन्नस में सोशल मीडिया पर भड़काऊ संदेश डालने के साथ ही लोग अपने आसपास के लोगों को भी बदली नजरों से देखने लगे हैं। मंगलवार शाम सुनील अपने घर से फास्ट फूड का ठेला लेकर निकले थे। जगतपुर चौकी से कुछ दूर पर ठेला लगाया तो मौके पर पहुंचे दूसरे समुदाय के 20-25 लड़कों ने उसे हटवा दिया। विरोध पर सुनील व उनके साथी से अभद्रता भी की। भविष्य में वहां ठेला लगाने पर अंजाम भुगतने की चेतावनी भी दी। 

कलावा बंधा देखकर मारपीट करने का आरोप  

चक चुंगी व एजाजनगर गौटिया में घूमकर लड़कों की टोली ने वहां से भी इसी तरह ठेले हटवा दिए। एजाज नगर गौटिया निवासी बाबू राठौर का आरोप है कि उनके हाथ में कलावा बंधा देखकर आरोपी उनसे मारपीट करने लगे। इससे एक समुदाय के लोगों में आक्रोश फैल गया। भीड़ जगतपुर चौकी पहुंच गई। मौके पर सीओ तृतीय देवेंद्र कुमार कई थानों की पुलिस लेकर पहुंचे और लोगों को समझाकर मामला शांत करा दिया। 


पुलिस ने कुछ लड़कों को हिरासत में लिया साथ ही पीड़ितों को भी थाने बुला लाई। पीड़ितों से तहरीर देने के लिए कहा गया। देर रात रिपोर्ट लिखाने की तैयारी की जा रही थी। एहतियात के तौर पर पुलिस आसपास इलाके में गश्त कर रही थी।  

सोशल मीडिया पर लिखा- इनसे कुछ नहीं खरीदना 
अंजुमन का रास्ता रोकने के बाद सोशल मीडिया पर भी घमासान मचा है। दोनों समुदाय के लोगों के अपने-अपने तर्क हैं। जिस समुदाय के लोग जुलूस नहीं ले जा सके, उनके पक्ष से कुछ खुराफातियों ने दूसरे समुदाय के दुकानदारों से सामान न खरीदने को लेकर पोस्ट डाली हैं। 


अकील नाम के यूजर ने फेसबुक पर लिखा कि जुलूस अनुमति से निकल रहा था जिसे गलत तरीके से रोक दिया गया। कुछ लोगों ने एक व्हाट्सएप ग्रुप पर भड़काऊ बातें लिखीं, जिस कारण तीखी बहस छिड़ी रही। कई लोगों ने स्टेडियम चौराहे के पास क्षतिग्रस्त किए गए धार्मिक स्थल के वीडियो डालकर माहौल में उबाल पैदा किया।

धर्मगुरुओं और प्रबुद्ध जनों का संवाद कराएंगे आईजी
जोगी नवादा में बिगड़े माहौल को सुधारने के लिए आईजी डॉ. राकेश सिंह ने पहल की है। उनके निर्देश पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी अब दोनों पक्षों के धर्म गुरुओं, स्थानीय प्रबुद्ध नागरिकों और समाज के संभ्रांत लोगों के साथ बैठक करेंगे। पिछले साल कांवड़ यात्रा, मोहर्रम और अब ईद मिलादुन्नबी के दौरान हुए विवादों की समीक्षा के बाद यह पहल की जा रही है। 


यहां इनके रास्तों को लेकर भी चर्चा की जाएगी। आईजी ने बताया कि विवाद का केंद्र रहे जोगी नवादा और जगतपुर में इस तरह की बैठकें होंगी। आईजी ने लोगों से अफवाहों से बचने का आह्वान किया। उन्होंने एसएसपी को निर्देश दिए हैं कि वह पुलिस और प्रशासन की टीम बनाकर जुलूसों के रास्तों का स्थलीय सत्यापन करा लें, कि कहां पर असहमति है।


Credit By Amar Ujala

Back to top button