यूपी – Etawah: गनर का कंधा लगने से वंदे भारत के सामने गिरी थीं विधायक, जीआरपी की जांच में सामने आई ये बात – INA
वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाते समय सदर विधायक सरिता के रेलवे ट्रैक पर गिरने के मामले में जीआरपी ने वीडियो फुटेज के आधार पर की गई जांच की रिपोर्ट एसपी रेलवे आगरा को भेज दी है। विधायक ने सपा कार्यकर्ताओं पर धक्का देने का आरोप लगाया था। उन्होंने पुलिस से शिकायत भी की थी, लेकिन जीआरपी की रिपोर्ट में मामला अलग ही निकला। उन्हें वहां मौजूद गनर का धक्का लगा था।
इटावा सदर विधायक सरिता भदौरिया रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत को हरी झंडी दिखाने प्लेटफॉर्म पर पहुंची थीं। वह प्लेटफॉर्म पर हरी झंडी दिखा रही थीं, तभी धक्का-मुक्की हो गई और फिसलने से रेलवे ट्रैक पर जा गिरीं थीं। विधायक ने सपा कार्यकर्ताओं पर धक्का देने के आरोप लगाए थे, लेकिन जीआरपी की रिपोर्ट में प्रथम दृष्टया गनर से धक्का लगने की बात सामने आई है। हालांकि यह पुष्टि नहीं हो सकी है कि गनर किसका था।