यूपी – Etawah: गनर का कंधा लगने से वंदे भारत के सामने गिरी थीं विधायक, जीआरपी की जांच में सामने आई ये बात – INA

वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाते समय सदर विधायक सरिता के रेलवे ट्रैक पर गिरने के मामले में जीआरपी ने वीडियो फुटेज के आधार पर की गई जांच की रिपोर्ट एसपी रेलवे आगरा को भेज दी है। विधायक ने सपा कार्यकर्ताओं पर धक्का देने का आरोप लगाया था। उन्होंने पुलिस से शिकायत भी की थी, लेकिन जीआरपी की रिपोर्ट में मामला अलग ही निकला। उन्हें वहां मौजूद गनर का धक्का लगा था।

इटावा सदर विधायक सरिता भदौरिया रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत को हरी झंडी दिखाने प्लेटफॉर्म पर पहुंची थीं। वह प्लेटफॉर्म पर हरी झंडी दिखा रही थीं, तभी धक्का-मुक्की हो गई और फिसलने से रेलवे ट्रैक पर जा गिरीं थीं। विधायक ने सपा कार्यकर्ताओं पर धक्का देने के आरोप लगाए थे, लेकिन जीआरपी की रिपोर्ट में प्रथम दृष्टया गनर से धक्का लगने की बात सामने आई है। हालांकि यह पुष्टि नहीं हो सकी है कि गनर किसका था।


जीआरपी ने रिपोर्ट में यह किया जिक्र
इटावा जीआरपी थाना प्रभारी ने एसपी रेलवे आगरा को मामले की रिपोर्ट भेजी है। इसमें बताया है कि 16 सितंबर को वंदे भारत को हरी झंडी दिखाने के लिए इटावा स्टेशन पर सांसद जितेंद्र कुमार, राज्यसभा सांसद गीता शाक्य, पूर्व सांसद रामशंकर कठेरिया, विधायक सरिता भदौरिया के अलावा भाजपा और सपा के कार्यकर्ता मौजूद थे। इस वजह से भीड़ अधिक हो गई थी। इन लोगों को रोकने की कोशिश की गई, लेकिन ये लोग नहीं माने। मुख्य अतिथि गीता शाक्य और पूर्व सांसद रामशंकर कठेरिया ट्रेन को हरी झंडी दिखाने जा रहे थे, तभी विधायक सरिता भदौरिया को भी बुलाया गया, जैसे ही वह झंडी दिखाने के लिए . आईं, इसी दौरान गनर का कंधा लगा और विधायक गिर गईं।

वीडियो फुटेज के आधार पर रिपोर्ट बनाकर भेजी है। जिसमें प्रथम दृष्टया वर्दी पहने एक व्यक्ति का धक्का लगना दिख रहा है। चूंकि मौके पर कई जनप्रतिनिधि थे और उनकी सुरक्षा में कई गनर लगे थे। ऐसे में वह व्यक्ति किसका गनर है इसकी जांच कराई जा रही है।– शैलेश निगम, प्रभारी निरीक्षक जीआरपी इटावा
 


Credit By Amar Ujala

Back to top button