खबर शहर , Agra News: UPSICL के अध्यक्ष पहुंचे ताजनगरी, बोले-पीपीपी मॉडल पर स्थापित करेंगे औद्योगिक इकाईयां – INA
आगरा पहुंचे उत्तर प्रदेश लघु उद्योग निगम लिमिटेड के अध्यक्ष राकेश गर्ग ने कहा कि प्रदेश को औद्योगिक क्षेत्र के रूप में विकसित करेंगे। पीपीपी मॉडल पर नए उद्यम लगाए जाएंगे। भूखंड आवंटित किए जाएंगे। युवाओं को उद्यम लगाने के लिए बढ़ावा दिया जाएगा। इससे शहर और प्रदेश का विकास होगा और रोजगार विकसित होंगे।
उत्तर प्रदेश लघु उद्योग निगम लिमिटेड के अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार आगरा आए राकेश गर्ग के स्वागत में समर्थक उमड़ पड़े। बारिश के के बीच छलेसर से कमला नगर स्थित आवास तक स्वागत हुआ। गर्ग ने कहा कि लघु उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए भूखंड उपलब्ध कराए जाएंगे, सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जाएगा, व्यापारियों की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता में है।
स्वागत करने वालों में लघु उद्योग भारती के जिलाध्यक्ष विजय गुप्ता, प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक अग्रवाल, सचिव मनीष अग्रवाल, राजीव बंसल, राज्यसभा सांसद नवीन जैन, संजीव अग्रवाल, अशोक माहेश्वरी, पूरन डावर, नितेश अग्रवाल, अजय गुप्ता, भुवेश अग्रवाल, संदीप उपाध्याय, अमित अग्रवाल, अतुल गुप्ता, अंबा प्रसाद गर्ग, संजीव जैन, राजकुमार भगत, टीएन अग्रवाल आदि रहे।
महागणपति मंदिर में दर्शन कर शुरू हुई यात्रा
राकेश गर्ग ने छलेसर स्थित श्री वरदवल्लभ महागणपति मंदिर में दर्शन किए। शाम को बल्केश्वर में भाजपा पार्षद मुरारी लाल गोयल, कुंदनिका शर्मा, तीर्थ कुशवाह, अमित ग्वाला आदि ने फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया।