यूपी – Unnao: हरियाणा की 2.5 लाख कीमत की शराब पकड़ी, कार मालिक और चालक पर रिपोर्ट – INA

पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर वाहन चेकिंग के दौरान कार से हरियाणा प्रांत की शराब पकड़ी। पकड़ी गई शराब की कीमत करीब ढाई लाख रुपये है। चालक गाड़ी छोड़कर भाग निकला। पुलिस ने दो पर रिपोर्ट दर्ज की है। एक्सप्रेसवे पर बक्शीखेड़ा गांव के पास गुरुवार तड़के करीब पांच बजे बिहार प्रांत नंबर की कार को पुलिस और आबकारी टीम ने रुकवाने का प्रयास किया लेकिन चालक कार लेकर भागने लगा।

पुलिस ने पीछा किया तो चालक कार छोड़कर भाग निकला। कार से हरियाणा प्रांत की रॉयल स्टैग की 35 पेटी शराब बरामद हुई। इनमें 15 पेटी में 720 बोतल 180 एमएल की, 20 पेटी में 240 बोतल 750 एमएल की शामिल हैं। आबकारी इंस्पेक्टर ज्योति अग्रवाल ने जांच की। कार सोनू केजरीवाल निवासी त्रिवेणीगंज थाना गरिहा जिला सुपौल बिहार के नाम दर्ज है। उपनिरीक्षक अनिल कुमार साहू की तहरीर पर गाड़ी मालिक और चालक पर रिपोर्ट दर्ज हुई है। सीओ संतोष सिंह ने बताया कि 35 पेटी शराब हरियाणा से बिहार ले जाई जा रही थी। चालक भाग निकला है। मालिक और चालक पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।


शराब तस्करी का एक्सप्रेसवे मुफीद रास्ता

लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे शराब तस्करी का मुफीद रास्ता है। इससे पहले भी औरास, हसनगंज, आसीवन थानाक्षेत्र में एक्सप्रेसवे पर शराब की गाड़ियां पकड़ी जा चुकी हैं। छह सितंबर 2022 को तत्कालीन इंस्पेक्टर अखिलेशचंद्र पांडेय ने तीन शराब तस्करों को पकड़कर दो कारों से 65 पेटी शराब पकड़ी थी।

 


Credit By Amar Ujala

Back to top button