यूपी – India-Bangladesh Test Match: कानपुर की मटन निहारी के साथ न्यूजीलैंड के लैंपचॉप का स्वाद लेंगे खिलाड़ी – INA
ग्रीनपार्क में होने वाले भारत-बांग्लादेश टेस्ट मैच के लिए 24 सितंबर को शहर आने वाली दोनों टीमें लैंडमार्क होटल में ठहरेंगी। यहां पर भारतीय टीम का स्वागत रामधुन के बीच रुद्राक्ष की माला और पीला पटका पहनाकर, रोली का तिलक लगाकर किया जाएगा, वहीं बांग्लादेश के खिलाड़ियों का स्वागत फूल देकर होगा।। होटल में खिलाड़ियों को कानपुर की मटन निहारी, खमीरी रोटी के साथ-साथ न्यूजीलैंड की लैंपचॉप और नॉर्वे की सैल्मन फिश भी परोसी जाएगी। होटल की ओर से सभी खिलाड़ियों की डाइट का पूरा ख्याल रखा जाएगा।
27 सितंबर से शुरू हो रहे टेस्ट मैच के लिए भारत और बांग्लादेश की टीमें 24 सितंबर को शाम चार बजे तक कानपुर पहुंच जाएंगी। होटल लैंडमार्क में प्रवास के दौरान दोनों टीमों के खिलाड़ियों को दूध से बने व्यंजन और मिठाई से दूर रखा जाएगा। मैदा, तेल, मसाले वाली डिश भी खिलाड़ियों को नहीं दी जाएगी। मैन्यू में सभी डिश हाई प्रोटीन वाली रहेंगी। खिलाड़ियों के लिए बुफे सिस्टम नहीं रखा गया है। वे अपनी पसंद का खाना अपने-अपने रूम में मंगवाएंगे। मुख्य शेफ बलराम सिंह ने बताया कानपुर आने वाले खिलाड़ी शहर की स्थानीय चीजों को भी बहुत पसंद करते हैं। इसमें मटन निहारी-खमीरी रोटी, काकोरी कबाब, मटन गलावटी शामिल है।