खबर शहर , Piku Ward: न डॉक्टर न नर्स, अलीगढ़ जिला अस्पताल के पीकू वार्ड पर लटके ताले – INA
अलीगढ़ जिला अस्पताल में लाखों रुपये से बने पीकू वार्ड में स्टाफ और संसाधनों की कमी के कारण ताला लटक रहा है। करीब एक साल पहले यह वार्ड अस्पताल प्रशासन को संचालन के लिए सौंपा गया था, लेकिन चिकित्सकों और स्टाफ की कमी के कारण आज तक ये शुरू नहीं हो पाया है। अस्पताल प्रशासन ने शासन को पत्र लिख कर पीकू वार्ड में डॉक्टर और स्टाफ की तैनाती की मांग की है।
जिला अस्पताल में करीब दो वर्ष पहले पीकू वार्ड बनकर तैयार हुआ था। जिसमें 30 जनरल बेड और 12 आईसीयू बेड लगाए गए। करीब एक साल पहले इसके संचालन की जिम्मेदारी अस्पताल प्रशासन को सौंप दी गई। मगर वार्ड में अभी तक ताला लगा हुआ है। इस वार्ड को संचालित करने के लिए करीब 3 बाल रोग विशेषज्ञ और 15 स्टाफ नर्स की जरूरत है।
इसके अलावा वार्ड में कुछ जगहों पर एसी, पंखे भी लगने हैं। सुरक्षा की दृष्टि से गार्ड की भी तैनाती होनी है। जिसके बाद इसका संचालन शुरू हो जाएगा। पिछले दिनों अपर निदेशक स्वास्थ्य डॉ. मोहन झा ने पीकू वार्ड के बंद होने पर इसमें बच्चा वार्ड संचालित करने के निर्देश दिए थे। लेकिन, संसाधनों और स्टाफ की कमी के चलते वह भी नहीं हो सका। अस्पताल सीएमएस का कहना है कि जल्द ही बच्चा वार्ड को पीकू वार्ड में शिफ्ट करा दिया जाएगा।
पीकू वार्ड को चलाने के लिए तीन बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर और 15 स्टाफ नर्स की जरूरत है। शासन को इसकी मांग भेज दी गई है। जल्द ही इसमें बच्चा वार्ड को शिफ्ट कराया जाएगा।-डॉ. जगवीर वर्मा, सीएमएस, जिला अस्पताल