यूपी – मथुरा रेल हादसा: अवध 12 घंटे तो सचखंड सात घंटे देरी से पहुंची, इन ट्रेनों का गड़बड़ाया टाइम टेबल – INA

मथुरा के वृंदावन रोड स्टेशन के पास मालगाड़ी के बेपटरी होने के तीसरे दिन शुक्रवार को भी रेल यातायात पटरी पर नहीं लौट सका। शुक्रवार शाम 5 बजे दिल्ली का अप व डाउन ट्रैक सुचारू तो हो गया लेकिन यात्रियों को घंटों तक ट्रेनों का इंतजार करना पड़ा। 24 ट्रेनें घंटों की देरी से पहुंचीं। अवध एक्सप्रेस 12 घंटे तो सचखंड एक्सप्रेस 7 घंटे की देरी से पहुंची। स्टेशनों पर यात्री परेशान रहे। 250 से अधिक यात्रियों ने आरक्षण रद्द भी करवाए।


बुधवार की शाम साढ़े 8 बजे कोयले से लदी मालगाड़ी के 22 डिब्बे पटरी से उतर गए थे। हादसे के कारण आगरा-दिल्ली रेलमार्ग की चारों लाइनें अवरुद्ध हो गई थीं। रेलवे ने बृहस्पतिवार की शाम को दो लाइनों से यातायात शुरू कर दिया था, लेकिन दिल्ली का अप व डाउन रेल मार्ग शुक्रवार शाम 5 बजे ही सुचारु हो पाया। इस कारण आगरा पहुंचने वाली ट्रेनें घंटों की देरी से स्टेशनों पर पहुंचीं। आगरा कैंट पर मथुरा के विपिन कुमार ने बताया कि वह परिवार के साथ ट्रेन का इंतजार कर रहे हैं। ट्रेनें बहुत देरी से चल रही हैं। कमला नगर के दीपक खंडेलवाल का कहना था कि भोपाल एक्सप्रेस से जाना था लेकिन ट्रेन लेट है।


ये ट्रेनें देरी से पहुंचीं
अवध एक्सप्रेस 12 घंटे, झेलम 1.30 घंटे, पातालकोट 1.25 घंटे, उत्कल एक्सप्रेस 4 घंटे, महाकौशल 4.05 घंटे, जन शताब्दी तीन घंटे, श्रीधाम एक्सप्रेस साढ़े तीन घंटे की देरी से आगरा कैंट स्टेशन पर पहुंचीं। आंबेडकर नगर समर स्पेशल साढ़े आठ घंटे, उधमपुर-दुर्ग स्पेशल सुपरफास्ट 4.44 घंटे, मदुरई- चंडीगढ़ एक्सप्रेस 6.13 घंटे, माता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस 3 घंटे की देरी से आगरा पहुंचीं।


हादसे की जांच कर रहे
मालगाड़ी हादसे के बाद रेलवे ने शुक्रवार को तीसरे दिन शाम 5 बजे तक चारों ट्रैकों पर यातायात सुचारू करने का दावा किया है। पीआरओ प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि आगरा-दिल्ली का डाउन ट्रैक दोपहर 2:30 बजे तो अप ट्रैक को शाम 4:30 बजे शुरू कर दिया गया। हादसे की जांच की जा रही है। अभी तक टीमें किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंच सकी हैं। आसपास के लोगों से भी पूछताछ की गई है।


Credit By Amar Ujala

Back to top button