खबर शहर , Aligarh News: बीच सड़क पर कार खड़ी कर दंपती को लूटा, मामला दर्ज, जांच शुरू – INA

19 सितंबर की रात करीब साढ़े दस बजे दिलीप तिराहे के पास बीच सड़क पर कार खड़ी कर बदमाशों ने एक बाइक को रोका। तमंचे दिखाकर बाइक सवार दंपती के पास से छह हजार रुपये और आभूषण लूट लिए। इसके बाद आलमपुर गांव के रास्ते की ओर भाग निकले। पुलिस की जांच में एक सीसीटीवी फुटेज में कार नजर आई है।

महमूदपुर निवासी योगेश कश्यप पुत्र चंद्रपाल कश्यप ने बताया कि 19 सितंबर की रात साढ़े दस बजे वह पनैठी से अपने भाई बृजेश कश्यप, भाभी नीरज देवी को बाइक पर बिठाकर अपने घर लौट रहे थे। अलहदादपुर गांव के निकट स्टेडियम से . नगला दिलीप तिराहे पर पहुंचे तभी बीच सड़क पर एक सफेद रंग की कार खड़ी थी। कार सवार चार लोगों ने उन्हें रोक लिया। रुकते ही बाइक में तोड़फोड़ करते हुए तमंचा तान दिया।

इसके बाद बृजेश कश्यप के पास से छह हजार रुपये और भाभी के पास मौजूद आभूषण लूट लिए। इसी बीच पीछे से एक बाइक को आते देखकर कार में बैठकर बदमाश भाग निकले। सूचना पर थाना पुलिस सहित सीओ सर्जना सिंह भी मौके पर पहुंच गईं।

मामला टप्पेबाजी का है। रात में ही मौके पर जाकर पीड़ित से खुद बातचीत की थी। तब उन्होंने बताया था कि वह सड़क किनारे खड़े थे, तभी कुछ लोग आए और बैग में तमंचा रखे होने की बात कही। तलाशी के बहाने बैग में रखा कीमती सामान आरोपी ले गए। इसकी जानकारी उन्हें आरोपियों के चले जाने के बाद हुई, जिस पर उन्होंने लूट की सूचना दी। मामला धोखाधड़ी में दर्ज कर लिया गया है। जांच की जा रही है। -अमृत जैन, एसपी देहात।

… लेकिन धोखाधड़ी में दर्ज की लूट की घटना


बीच सड़क पर कार खड़ी कर दंपती से लूट की घटना हुई, लेकिन पुलिस ने लूट के बजाय घटना को धोखाधड़ी होने की धारा में दर्ज किया। पीड़ित के अनुसार उनकी तहरीर पुलिस कर्मियों ने घटना बदलवाकर लिखवाई।

तहरीर में लिखवाया कि कार सवार चार लोगों ने रास्ते में रोका। पर्स की तलाशी लेकर पर्स वापस कर दिया और चले गए। इसके बाद घर जाकर उन्होंने पर्स देखा तो पर्स से रुपये और आभूषण गायब थे। योगेश कश्यप के अनुसार उन्होंने इस बात का विरोध करते हुए घटना लूट की बताई लेकिन पुलिस कर्मियों ने कहा कि तुम तहरीर के चक्कर में न पड़ो। एक बार बदमाश पकड़ में आ जाने दो। तुम्हारे रुपये और आभूषण मिल जाएंगे। पीड़ित परिवार ने लूट की घटना को धोखाधड़ी में दर्ज किए जाने पर हैरानी जताते हुए एसएसपी से मिलकर शिकायत करने की बात कही है।


Credit By Amar Ujala

Back to top button