यूपी – Hathras: जल निकासी न होने पर ग्रामीणों ने लगाया जाम, बोले- प्रशासनिक अधिकारी सुध तक नहीं ले रहे – INA

सिकंदराराऊ-जलेसर मार्ग पर गांव बरसामई के पास ग्रामीणों ने जल निकासी न होने पर 21 सितंबर सुबह 11 बजे जाम लगा दिया। मार्ग पर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गईं। मौके पर एसडीएम धर्मेंद्र सिंह चौहान, पीडी राजेश कुरील पुलिस बल के साथ पहुंच गए। ग्रामीणों को समझा बुझाकर जाम को खुलवाया। 

ग्रामीणों का कहना था कि गांव से जल की निकासी न होने की वजह से मकानों में दरारें पड़ना शुरू हो गई हैं। कई मकान गिर गए हैं। उन्होंने कहा कि जल्द ही इस ओर ध्यान नहीं दिया गया तो अन्य मकान भी गिर जाएंगे। जिन लोगों के मकान गिरे हैं, उनके नुकसान के आकलन के लिए विभाग से कोई नहीं आया है। 

गांव में जल निकासी न होने की वजह से खाने के सामान के साथ पीने के पानी तक की समस्या बनी हुई है। चारा तक नहीं मिल पा रहा है। मौके पर पहुंचे पीडी ने ग्रामीणों को मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत आवास मुहैया कराने का आश्वासन दिया। इसके साथ ही फसलों में हुए नुकसान का भी आकलन कराने का आश्वासन दिया। इसके बाद ग्रामीणों ने जाम को खोला।


Credit By Amar Ujala

Back to top button