देश – अगर आप भी हैं कॉफी के शौकीन, तो आज ही जानें वर्ल्ड फेमस इन 5 तरह की कॉफी के बारे में #INA

World Famous Coffee: बहुत से लोगों को कॉफी पीना बहुत पसंद होता है. कॉफी एक इंस्टेंट बूस्टर भी है. बहुत सारे लोग ऐसे हैं जिनकी दिन की शुरुआत ही कॉफी से होती है. बता दें कि कॉफी बनाने के कई सारे तरीके हैं. किसी को स्ट्रॉग कॉफी पसंद होती है तो किसी को दूध वाली लाइट कॉफी. आमतौर पर सबसे ज्यादा कैफे लाटे, एस्प्रेसो, डबल एस्प्रेसो, कैफ मोचा, कैप्पुकिनो, कोल्ड ब्रू कॉफी पसंद की जाती है. आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे दुनिया में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली कॉफी के बारे में. 

डाल्गोना कॉफी

इन दिनों डाल्गोना कॉफी सबसे ज्यादा चर्चे में हैं. बता दें कि इस कॉफी का नाम कोरिया की लोकप्रिय स्पंज कैंडी ‘डाल्गोना’ के नाम पर रखा गया है. क्योंकि ये देखने में बिल्कुल कैंडी की तरह लगती है. इसे एक कोरियन ड्रिंक के रूप में भी माना जाता है. इस कॉफी की खास बात ये है कि ये जल्दी बनकर तैयार हो जाती है. इस कॉफी को बनाने के लिए कॉफी पाउडर, शूगर, ठंडा दूध, गर्म पानी और आइस क्यूब्स का इस्‍तेमाल किया जाता है. 

फिल्टर कॉफी

दक्षिण भारत से आने वाली फिल्टर कॉफी को अब देश के अन्य राज्यों में भी खूब पसंद किया जाता है. बता दें कि साउथ इंडिया में फिल्टर कॉफी को सभी स्नैक्स के साथ के साथ सर्व किया जाता है. कॉफी पीने के बाद आपको ताजगी महसूस होती है. 

अंडे की जर्दी वाली कॉफी

अब तक आपने बहुत तरह की कॉफी ट्राय की होगी. लेकिन क्या आपने कभी अंडे की जर्दी वाली कॉफी कभी पिया है. जानकारी के अनुसार इस कॉफी को अंडे की जर्दी, दूध और वियतनामी कॉफी में बनाया जाता है. इसे भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी काफी पसंद किया जाता है. इस कॉफी बनाने के लिए अंडे की जर्दी को दूध में डालकर तब तक मिलाया जाता है, जब तक कि ये पेस्ट पूरी तरह से मलाईदार न हो जाए. 

चीज कॉफी

क्या आपने कभी चीज़ कॉफी ट्राय किया है. अगर नहीं किया तो एक बार इस कॉफी को जरूरी पीएं. बता दें कि इस कॉफी को कैफोस्ट कॉफी भी कहा जाता है. जानकारी के अनुसार इस कॉफी में चीज़ कॉफ़ी को एक ब्रेड की तरह सोख लेती है. बताया जाता है कि लॉस एंगेल्स के एक कैफे ने सबसे पहले इस कॉफ़ी को साल 2019 में बनाया था. इसके बाद से इस कॉफी को काफी पसंद किया जाने लगा.    

नारियल तेल और बटर वाली कॉफी

नारियल तेल और बटर वाली कॉफी को बनाने के लिए नारियल के तेल में बटर को मिलाया जाता है. इसके बाद इसमें कॉफी मिक्स किया जाता है. बता दें कि इस कॉफी में दूध का इस्तेमाल नहीं किया जाता. ये एक स्‍ट्रांग कॉफी होती है, जिसमें कॉफी ज्‍यादा मात्रा में मिलाई जाती है. जो लोग वजन घटाना चाहते हैं, उनके लिए ये कॉफी काफी फायदेमंद होती है. 

ये भी पढ़ें: World Rose Day: कैंसर रोगियों के लिए मनाया जाता है विश्व गुलाब दिवस, जानें क्या है इसका महत्व

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button