यूपी – Kanpur: किसान ने बाढ़ के पानी में डूबे भतीजे व पड़ोसी के बेटे को बचाया, खुद का बेटा फिसला, मौत से मचा कोहराम – INA
नवाबगंज के कटरी क्षेत्र में रविवार दोपहर बाढ़ के पानी में डूबकर एक किशोर की मौत हो गई। किसान के साथ खेत जा रहा बेटा, भतीजा और पड़ोसी का पुत्र गड्ढे में भरे बाढ़ के पानी में डूब गए। किसान ने भतीजे और पड़ोसी के बेटे को तो बचा लिया, लेकिन अपने 13 साल के बेटे को नहीं बचा सका। बहाव तेज होने के कारण वह उसके हाथ से फिसलकर बह गया। कुछ देर बाद करीब 25 मीटर दूर बेटे का शव मिला।
कटरी क्षेत्र के बनियापुरवा गांव निवासी राजकुमार निषाद किसानी करते हैं। परिवार में पत्नी पुष्पा, एक साल की बेटी काव्या और इकलौता बेटा आदित्य (13) था। आदित्य क्षेत्र के एक स्कूल में पांचवीं का छात्र था। राजकुमार ने बताया बाढ़ के चलते बनियापुरवा और भवानीपुर समेत कटरी क्षेत्र के कई गांव जलमग्न हैं। कहीं-कहीं बाढ़ का पानी 10 फीट तक भर गया है। दोपहर में वह बेटे आदित्य, बड़े भाई अनिल के बेटे करन और पड़ोसी राकेश के बेटे जैकी के साथ घर से भवानीपुर गांव स्थित अपने खेत की तरफ पैदल पानी के बीच से जा रहे थे।