यूपी – कुदरत का चमत्कार: दाईं तरफ धड़क रहा नवजात का दिल, जांच के बाद डॉक्टर भी रह गए हैरान.. बोले- डेक्सट्रोकार्डिया – INA
कुंदरकी क्षेत्र के हरियाना गांव में ह्रदय संबंधी एक विचित्र मामला सामने आया है। एक माह पहले मुरादाबाद शहर के एक निजी अस्पताल में जन्मी नवजात का दिल बाईं नहीं दाईं तरफ धड़क रहा है। डॉक्टरों का कहना है कि ऐसे केस दुर्लभ हैं, हजारों में एक या दो सामने आते हैं।
स्वास्थ्य जगत के लिहाज से यह मामला इसलिए भी दुर्लभ है क्योंकि बच्ची को अब तक कोई गंभीर समस्या नहीं हुई है। हालांकि परिजन स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हैं। वह लगातार डॉक्टरों के संपर्क में हैं और बच्ची के स्वास्थ्य पर बात कर रहे हैं।
हरियाना गांव निवासी कारपेंटर महबूब सैफी की पत्नी मेराज ने एक माह पहले मुरादाबाद के निजी अस्पताल में सिजेरियन डिलीवरी से पहली बेटी को जन्म दिया।
फूल सी बेटी के घर लाने के बाद मां को आभास हुआ कि बेटी का दिल दाईं ओर धड़क रहा है। इसको लेकर परिजन चिंतित हो गए। स्थानीय डॉक्टर ने जब जांच कराईं तो स्पष्ट हुआ कि बच्ची का दिल दाईं और है। कार्डियोलॉजिस्ट इस दुर्लभ स्थिति को डेक्स्ट्रोकार्डिया नाम दे रहे हैं।
उनका कहना है कि यह जन्मजात विकृति के रूप में देखा जाता है लेकिन जरूरी नहीं है कि ऐसे बच्चों को स्वास्थ्य संबंधी कोई परेशानी होगी। वह अपना पूरा जीवन सामान्य रूप से जी सकते हैं। ऐसे मामले में बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर उनके परिजनों को ज्यादा चिंतित होने की जरूरत नहीं है।