खबर शहर , Greenpark: सी-बालकनी… दरारों में इंजेक्शन से भरा गया विशेष पदार्थ, स्टेडियम की बढ़ जाएगी दर्शक क्षमता – INA
ग्रीनपार्क स्टेडियम की सबसे आकर्षक दर्शक दीर्घा सी-बालकनी के क्षतिग्रस्त हिस्से का काम रविवार देर शाम पूरा कर लिया गया। इसकी दरारों में इंजेक्शन से विशेष पदार्थ भरा गया है। एचबीटीयू की ओर से सी-बालकनी की दर्शक लोड की रिपोर्ट सोमवार को यूपीसीए को साैंपेगा। इस रिपोर्ट के आधार पर यूपीसीए तय करेगा कि सी-बालकनी में कितने दर्शकों को स्थान दिया जाएगा।
एचबीटीयू व वाराणसी की विशेष टीम ने 450 क्षतिग्रस्त हिस्सों को चिह्नित किया था। इसकी दरारों को भर दिया गया है। टीम के सदस्य ने बताया कि यह विशेष प्रकार का पद्धार्थ क्षतिग्रस्त हिस्सों को पूरी तरह से भरने के साथ-साथ लंबे समय तक के लिए मजबूती भी प्रदान करता है। कानपुर में इस पद्धति का प्रयोग कई बिल्डिंग में किया गया है।
दस हजार है इस सी-बालकनी व सी-स्टाल की दर्शक क्षमता
यदि सी-बालकनी व सी-स्टाल की रिपोर्ट एचबीटीयू व वाराणसी की विशेष टीम बेहतर देती है, तो इन दोनों की दीर्घाओं में एकबार फिर से अस्सी फीसदी तक दर्शक बैठ सकेंगे। इस पूरी दीर्घा की दर्शक क्षमता 10 हजार है, लेकिन पीडब्लूडी ने इसको जर्जर बताया था, इसके बाद एचबीटीयू ने भी कुछ हिस्सों को क्षतिग्रस्त बताया था। इसके बाद यूपीसीए की ओर से विशेष टीम से इसके क्षतिग्रस्त हिस्सों को सही करवाया गया है।