यूपी- ‘लाश तक नहीं मिलेगी’… पूर्व विधायक पर कराया केस, अब शख्स को आ रहे अबु सलेम के गुर्गों के फोन – INA
उत्तर प्रदेश के जौनपुर में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के करीबी पूर्व विधायक नदीम जावेद के खिलाफ केस दर्ज कराने वाले पीड़ित को अंडरवर्ल्ड डॉन अबु सलेम के भाई और गुर्गों की तरफ से धमकी मिली है. लखनऊ और दुबई से कॉल करके पीड़ित खुर्शीद अनवर खान को केस वापस लेने की धमकी दी गयी है. ऐसा न करने पर कहा गया कि उनकी लाश तक नहीं मिलेगी. हालांकि धमकी मिलने के बाद पीड़ित ने जौनपुर के पुलिस अधीक्षक अजय पाल शर्मा से शिकायत करके सुरक्षा की गुहार लगाई है.
खेतासराय थाना क्षेत्र के पारा कमाल गांव निवासी खुर्शीद अनवर खान ने 13 सितंबर को एक केस दर्ज कराया था. जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि नदीम जावेद के खिलाफ सोशल मीडिया पर लिखने पर उनके गुर्गों नें उन्हें बीच सड़क पर पीटा, जानलेवा हमला किया और उनके साथ लूट की. पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर केस दर्ज किया था. आरोप है कि पीड़ित को केस वापस लेने के लिए अब धमकाया जा रहा है. पीड़ित खुर्शीद अनवर खान पूर्व में नदीम जावेद के प्रतिनिधि भी रह चुके हैं वह नदीम के रिश्तेदार हैं.
लखनऊ और दुबई से मिली धमकी
पुलिस अधीक्षक को दिए गए प्रार्थना पत्र में पीड़ित का आरोप है कि कांग्रेस के पूर्व विधायक नदीम जावेद और उनके गुर्गों के खिलाफ केस दर्ज कराने के बाद उन्हें लखनऊ से धमकी भरे कॉल्स आ रहे हैं, इतना ही नहीं उन्हें दुबई से भी धमकी भरे कॉल्स आ चुके हैं.
पीड़ित खुर्शीद अनवर खान का आरोप है कि उनके पास लखनऊ से फोन आया था. धमकी देने वाले व्यक्ति ने खुद को अंडरवर्ल्ड डॉन अबु सलेम का भाई बताया. फोन पर शख्स ने खुर्शीद से कहा कि नदीम जावेद के खिलाफ जो केस दर्ज कराया है उसे वापस ले ले नहीं तो तुम्हारी लाश तक नहीं मिलेगी. खुर्शीद ने बताया कि दुबई से भी उन्हें जुल्फ़ी खान नाम के शख्स का कॉल आया था. जुल्फी खुद को अबु सलेम का आदमी बता रहा था. उसने भी फोन पर कहा था कि नदीम जावेद के खिलाफ दर्ज कराए गए केस को वापस ले ले नहीं तो जान से हाथ धो बैठेगा.
कभी भी मेरी हत्या हो सकती है- पीड़ित
धमकी मिलने के बाद सोमवार को पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत करके अपने और अपने परिवार के जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है. खुर्शीद का कहना है कि उनकी कभी भी हत्या कराई जा सकती है. धमकी मिलने के बाद उनका पूरा परिवार डरा सहमा हुआ है. इस संबंध में जौनपुर के अपर पुलिस अधीक्षक नगर अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि प्रार्थनापत्र मिला है जांच करवाकर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.
Source link